आगरा। एकलव्य स्टेडियम में आयोजित बीएनआई हेरीटेज की खेलो कूदो लीग के मैन ऑफ द सीरीज व मैन ऑफ द मैच का खिताब दिव्यांक गर्ग ने आज फाइनल में 61 रन बनाते हुए अपने नाम दर्ज कराया। 4 विकेट लेकर बेस्ट बॉलर ऑफ द सीरीज अक्षय अग्रवाल, 124 रन बनाकर बेस्ट बैट्समैन ऑफ द सीरीज का खिताब अभिनय अग्रवाल ने अपने नाम दर्ज करवाया। बीएनआई हेरिजेट आगरा द्वारा तीन दिवसीय खेल महाकुम्भ खेलो कूदो लीग का समापन आज क्रिकेट व बैडमिंटन प्रतियोगिता के फाइनल के साथ किया गया। जिसमें शहर भर के उत्साही प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। लीग का आयोजन अध्यक्ष कुशाग्र मित्तल, उपाध्यक्ष स्वपनदीप मित्तल, सचिव राघव बंसल ने नेतृत्व में किया गया।
बीएनआई टाइटन्स व बीएनआई हेरीटेज के बीच आज 8-8 ओवर का कड़ा व रोमांचकारी मुकाबला हुआ। जिसमें हेरीजेट स्टार ने बाजी मारते हुए ट्राफी अपने नाम लिखवाई। वहीं मैन ऑफ द मैच दिव्यांग गर्ग रहे। बेस्ट बालर का खिताब अरुन राजपूत ने अपने नाम दर्ज करवाया। कुशाग्र मित्तल ने बताया कि लीग की शुरुआत 1 अगस्त को एक रोमांचक प्वाइंट्स की नीलामी के साथ हुई थी, जिसमें छह टीमें बनाई गई। अचीवर्स के कप्तान गौरव पुण्डीर, टाइटन्स के अक्षय ओबराय, चैम्पियंस के अक्षय अग्रवाल, राइजिंग स्टॉर के शुभम अग्रवाल, हेरीटेज स्टार्स के दिव्यांग गर्ग, ब्लास्टर के अपूर्व अग्रवाल कप्ताथ थे। 8-8 ओवर के मैच में कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद फाइनल में सेमीफाइनल में चैम्पियन्स, रिजिंग स्टॉर, हेरीटेज स्टॉर, ब्लास्टर टीमें पहुंची। मुख्य अतिथि आकाश गर्ग ने आकाश गर्ग को ट्राफी प्रदान की।
बैंडमिंटन फिनाले बीएनआई चैम्पियन (कुशाग्र मित्तल अक्षय अग्रवाल) व बीएनआई ब्लास्टरर्स (मुकुल शर्मा, अपूर्व अग्रवाल) के बीच हुआ। विजेता ब्लाटर्स हेरीटेज टीम रही।
इस अवसर पर मुख्य रूप से बीएनआई हेरीटेज के गौरव पुण्डीर, अक्षय ओबराय, अक्षय अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, अपूर्व अग्रवाल, अश्विनी शर्मा, राघव बंसल, अरुण राजपूत, मुकुल शर्मा आदि मौजूद रहे।
- मुंबई में सरेआम एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार - October 13, 2024
- Agra News: लेदर की जैकेट के नाम पर दुकानदार ने पर्यटक को थमा दी दूसरी जैकेट, पर्यटन पुलिस ने किया ऐसा काम कि हो रही वाहवाही - October 12, 2024
- बिना ड्राइवर, बिना स्टीयरिंग, बिना ब्रेक, बिना एक्सीलेटर, सड़क पर दौड़ेगी कार, 2026 तक लॉन्च हो जाएगी टेस्ला की फुल ऑटोमेटिक कार - October 12, 2024