एशिया कप-2023: पाकिस्तान के ख‍िलाफ मैच से पहले मीडिया से रूबरू हुए रोह‍ित शर्मा – Up18 News

एशिया कप-2023: पाकिस्तान के ख‍िलाफ मैच से पहले मीडिया से रूबरू हुए रोह‍ित शर्मा

SPORTS

 

नई द‍िल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप-2023 में कल 2 सितंबर को मैच खेला जाना है। ये मैच श्रीलंका के कैंडी में होगा। भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप 2023 के तीसरे मैच में 2 सितंबर को आपस में भिड़ने वाली है। ये मैच पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि दोनों टीमों को एक-दूसरे के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में चार साल से ज्यादा समय हो गया है।

अब तक एशिया कप में वनडे फॉर्मेट पर 13 सीजन हो चुके हैं। इसमें से छह बार टीम इंडिया चैंपियन बनी है और दो बार खिताब पर पाकिस्तान ने कब्जा किया है, लेकिन आपको ये जानकर ताज्जुब होगा कि अब तक एक भी बार भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल नहीं खेला गया है। इस महामुकाबले को लेकर जब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा मीड‍िया से रूबरू हुए।

एशिया कप 2023 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच से एक दिन पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मीडिया से रूबरू हुए और जब उनसे ये सवाल किया गया कि अब तक एशिया कप ​के इतिहास में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच क्यों नहीं हुआ, इस पर रोहित शर्मा ने बड़ा सीधा साधा सा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि इस बार हो जाए। इस बात की उम्मीद तो भारत और पाकिस्तान ही नहीं पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस लगाए बैठे है कि इस बार भारत और पाकिस्तान के बीच कम से कम तीन मुकाबले हो जाएं तो बात ही क्या है।

अभी तक ये तो तय सा नजर आ रहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच कम से कम दो मुकाबले हो जाएंगे। एक तो लीग मैच होना ही है और इसके बाद पूरी संभावना है कि सुपर 4 में दस सितंबर को भी इन दोनों टीमों के बीच एक और बार टक्कर हो सकती है। क्योंकि इस ग्रुप में तीसरी टीम नेपाल की है, जो पहली बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है, इसलिए उससे उम्मीद करना बेमानी होगी कि ये टीम भारत को हराकर सुपर 4 में चली जाएगी। यानी दो मैच पक्के और अगर फाइनल में भी भारत और पाकिस्तान की टीमें पहुंचती हैं तो फिर तीन मैच की रूपरेखा तैयार हो जाएगी। हालांकि फाइनल के बारे में अभी से कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

गौरतलब है क‍ि भारतीय टीम ने वनडे एशिया कप की ट्रॉफी पर जो छह बार कब्जा किया है, उसमें से पांच बार श्रीलंका को फाइनल में हराया है और एक बार बांग्लादेश को पटकनी दी है।

ये है इत‍िहास 
साल 1984 में भारत ने पहली बार खिताब जीता था, तब श्रीलंका को हराया था। इसके बाद साल 1988, 1991, 1995, 2010 में भी श्रीलंका को हराकर ही ट्रॉफी अपने नाम की है। वहीं साल 2018 में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हराकर फाइनल का खिताब अपने नाम किया था। वहीं पाकिस्तान की बात की जाए तो उसने साल 2000 में श्रीलंका को हराकर और साल 2012 में बांग्लादेश को हराकर एशिया कप जीता था। टीम इंडिया अब तक तीन बार फाइनल में हारी भी है और हर बार श्रीलंका ने ही भारतीय टीम को हराया है। साल 1997, 2004 और 2008 में श्रीलंका ने भारतीय टीम को खिताब पर कब्जा करने से रोक दिया था। सारे क्रिकेट फैंस की नजर अब इसी बात पर है कि दो और दस सितंबर को होने वाले संभावित मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच कैसी टक्कर होती है और क्या इस बार फाइनल में भी इन दोनों टीमों के बीच टक्कर होती है।

Dr. Bhanu Pratap Singh