मथुरा। पूर्व में मथुरा के नरसीपुरम स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान में दिन-दहाड़े बदमाश घुसकर तमंचे के बल पर सोने व चाँदी के जेवरात लूट कर ले जाने की घटना का खुलासा करते हुये तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लूटे गये सोने व चाँदी के जेवरात और बाइक, असलाह बरामद किये है। पत्रकार वार्ता के दौरान मथुरा एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि 21 नवंबर को अभिषेक पुत्र संजीव वर्मा निवासी म.न. 4 नरसीपुरम थाना सदर बाजार ने तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा उनकी दुकान में घुसकर शटर डालकर उन पर तमंचा तानकर दुकान की तिजोरी में रखे सोने के व चाँदी के आभूषण बैग में भरकर ले जाना तथा जाते समय जान से मारने की नीयत से फायर कर देने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया था जिस पर सदर पुलिस ने 3 अज्ञात बदमाश के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर घटना की जांच करते हुये। बदमाशों के जाने वाले मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरा, सर्विलांस सैल की सहायता से बदमाशों को ट्रैस किया गया।
घटना के खुलासे में लगी सदर, कोतवाली, स्वाट और सर्विंलास टीम ने घटना कारित करने वाले बदमाश कार्तिक पटेल उर्फ पपला गुर्जर पुत्र राजवीर पटेल निवासी आजमपुर थाना रिफाइनरी, अरविन्द पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम अवैरनी थाना बल्देव हाल किरायेदार पुष्पांजली द्वारिका थाना रिफाइनरी, सौरभ चौधरी पुत्र विनोद कुमार निवासी नगला भरऊ थाना राया को सिंचाई विभाग की खाली जमीन कच्चा रास्ता औरंगाबाद से गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से घटना में लूटे गये सोने व चाँदी के आभूषण, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, दो अवैध तमंचा, तीन जिन्दा कारतूस बरामद किये है जबकि इनका एक साथी दिनेश पुत्र भूरी सिंह निवासी रदोई थाना बल्देव फरार है जिसकी तलाश जारी है। जल्द उसको भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025