Agra, Uttar Pradesh, India. फतेहपुर सीकरी से भारतीय जनता पार्टी के सांसद एवं भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर की तस्वीर बहुत कुछ कहती है । हालांकि यह तस्वीर प्रतीकात्मक है लेकिन देश भर के सांसदों को बड़ा संदेश दे रही है। तस्वीर का संदेश है कि कभी-कभी सांसदों को भी आम आदमी, आम मजदूर की तरह काम करना चाहिए ताकि उन्हें सबकी पीड़ा का एहसास होता रहे।
आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत बुधवार को फतेहपुरसीकरी के सांसद राजकुमार चाहर व जिलाधिकारी आगरा प्रभु एन सिंह ब्लॉक बरौली अहीर के ग्राम बिल्हैनी में पहुंचे। अमृत सरोवर योजना के अन्तर्गत तालाब का जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण कार्य का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर साँसद श्री चाहर ने खुद श्रमदान किया। उन्होंने फावड़े से मिट्टी खोदी और उससे भरे तसले उठा। जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने भी श्रमदान में साँसद श्री चाहर का सहयोग किया।
गौरतलब है की 75 वें आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से संसदीय क्षेत्र फ़तेहपुर सीकरी में अमृत सरोवर योजना के अन्तर्गत तालाबों का जीर्णोद्धार/सौन्दर्यीकरण कार्य, पोखरों के सौंदर्यीकरण का कार्य होना है। इसके तहत तालाबों , पोखरों की खुदाई व पौधारोपण, जल संचय व फुटपाथ निर्माण किया जायेगा। जिले में 75 तलाबों, पोखरों का सौंदर्यीकरण किया जाना है, परंतु साँसद चाहर की पहल पर अब 125 तालाबों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी ए मणिकंडन ब्लॉक प्रमुख उत्तम काका , किसान मोर्चा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष तेजवीर राजपूत, ग्राम प्रधान भूपेंद्र सिंह , राजकुमार कुशवाहा, पंडित देवी शरण साथ मौजूद रहे।
- साहित्य की सुगंध: विश्व साहित्य सेवा ट्रस्ट का आगरा में साहित्य उत्सव 16 से 30 अप्रैल तक - April 15, 2025
- Agra News: आगरा पुलिस की महिला एसीपी सुकन्या शर्मा बनी देवदूत, युवक की बची जान - April 15, 2025
- मनीष मेमोरियल इंटर कॉलेज, रानीगंज: शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता और समर्पण की मिसाल - April 15, 2025