यूनिलीवर के ये शैंपू हैं खतरनाक, इनमें पाया गया है कैंसर पैदा करने वाला केमिकल – Up18 News

यूनिलीवर के ये शैंपू हैं खतरनाक, इनमें पाया गया है कैंसर पैदा करने वाला केमिकल

HEALTH

 

कुछ दिन से आप सभी इस खबर को पढ़ रहे होंगे कि यूनिलीवर के कुछ शैंपू में कैंसर पैदा करने वाला केमिकल पाया गया है, जिस वजह से उन्होंने उन प्रोडक्ट्स को अमेरिकन मार्केट से वापस बुला लिया है। इनमें Dove, TRESemmé, Nexxus, Suave एंड TIGI शामिल हैं। इन सभी लेबल्स के तहत बनने वाले ड्राई शैंपू को मार्केट से रीकॉल किया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक इनमें बेंजीन नाम का केमिकल पाया गया है, जो कैंसर को जन्म दे सकता है। इस मामले में आगे क्या होगा, ये तो समय के साथ ही पता चल सकेगा। हालांकि, कई लोग इसे लेकर थोड़ा कंफ्यूज हैं कि आखिर ड्राई शैंपू क्या होता है और ये नॉर्मल शैंपू से अलग कैसे काम करता है? इसे समझने में नीचे दी गई जानकारी मदद कर सकती है। 

क्या है ड्राई शैंपू

आमतौर पर शैंपू लिक्विड फॉर्म में आते हैं। अगर कुछ पाउडर या सॉलिड फॉर्म में भी होते हैं, तो उन्हें पानी के साथ मिक्स करके और उससे झाग बनाने के बाद ही बालों पर लगाना होता है। हालांकि, ड्राई शैंपू के साथ ऐसा नहीं है। आमतौर पर इस तरह के शैंपू ऐसे कंटेनर में मिलते हैं, जिनसे उन्हें डायरेक्ट हेयर एंड रूट्स पर स्प्रे किया जा सकता है। इन्हें लगाने के लिए पानी की जरूरत नहीं पड़ती है।

क्या होता है असर

ड्राई शैंपू को स्प्रे करने के बाद उसे उंगलियों की मदद से स्कैल्प में मसाज किया जाता है। ये जब अच्छे से लग जाता है, तो स्कैल्प का ऑयल, डर्ट एंड ग्रीज एब्जॉर्ब हो जाता है। इससे बाल ऐसे दिखने लगते हैं, जैसे नॉर्मल शैंपू करने के बाद दिखाई देते हैं। ड्राई शैंपू की खासियत ये भी है कि इसे लगाने के बाद हेयर को वॉश नहीं करना पड़ता।

कैसे करता है काम

ड्राई शैंपू में मौजूद स्टार्च या एल्कहॉल जब हेयर फॉलिकल्स से एक्सिस ऑयल या ग्रीज़ को सोख लेते हैं, तो ये बालों को तुरंत रिफ्रेश्ड लुक देते हैं। क्लीवलैंड क्लीनिक के मुताबिक ग्रीजीनेज को दूर कर ये बालों को घना लुक देता है। कुछ ड्राई शैंपू टिंटिड पाउडर युक्त भी होते हैं, ताकि वो कलर्ड हेयर से मैच कर सकें।

यूनिलीवर के शैंपू में क्या है दिक्कत

एफडीए की रिपोर्ट में इन इलिमेंट्स के अलावा यूनिलीवर के अंदर आने वाले 19 ड्राई शैंपू बेंजीन कन्टेमिनेटिड हैं, जो कैंसर को जन्म दे सकता है। कंपनी ने एहतियात के तौर पर अक्टूबर 2021 से बने इन सभी प्रॉडक्ट्स को मार्केट से रीकॉल कर लिया है। कंपनी के द्वारा ये भी जानकारी दी गई कि ये कदम उन्होंने किसी दबाव में आकर नहीं बल्कि स्वेच्छा से उठाया है। अपनी जांच में उनके द्वारा पाया गया कि समस्या एरोसोल के प्रपेलन्ट में, जिसे लेकर काम किया जा रहा है।

जिन शैंपूज को मार्केट से वापस बुलाया गया है, उनके नाम इस प्रकार हैं:

डव (Dove)

Dove Dry Shampoo Volume and Dullness
Dove Dry Shampoo Fresh Coconut
Dove Dry Shampoo Fresh and Floral
Dove Dry Shampoo Ultra Clean
Dove Dry Shampoo Invisible
Dove Dry Shampoo Detox and Purify
Dove Dry Shampoo Clarifying Charcoal
Dove Dry Shampoo Go Active

नेक्सस (Nexxus)

Nexxus Dry Shampoo Refreshing Mist
Nexxus Inergy Foam Shampoo

स्वाव (Suave)

Suave Dry Shampoo Hair Refresher
Suave Professionals Dry Shampoo Refresh and Revive

ट्रेसमे (TRESemmé)

TRESemmé Dry Shampoo Volumizing
TRESemmé Dry Shampoo Fresh and Clean
TRESemmé Pro Pure Dry Shampoo

बेड हेड (Bed Head)

Bed Head Oh Bee Hive Dry Shampoo
Bed Head Oh Bee Hive Volumizing Dry Shampoo
Bed Head Dirty Secret Dry Shampoo
Rockaholic
Bed Head Rockaholic Dirty Secret Dry Shampoo

Dr. Bhanu Pratap Singh