प्रचंड गर्मी में बिजली की अघोषित कटौती

प्रचंड गर्मी में बिजली की अघोषित कटौती, गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों की हुई हालत खराब

HEALTH REGIONAL

सुबह तडके से ही कटी बिजली, अधिकारियों ने किए फोन बंद

Agra (Uttar Pradesh, India). प्रचंड गर्मी में जनपद के किरावली फीडर के गांव महुअर में सोमवार को बिजली की अघोषित कटौती होंने से गांव में रहने वाले गंभीर बीमारी के मरीजों की हालत खराब हो गई। इससे ग्रामीणों में बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश फैल गया। सोमवार को पूरे दिन गांव महुअर में बिजली नहीं आई। जिसके कारण लोगों की हालत खराब हो गई। वहीं किरावली फीडर के जिम्मेदार अधिकारियों ने अपने फोन बंद कर लिए।

अघोषित कटौती से परेशान लोग
किरावली ​फीडर के गांव महुअर में सुबह पांच के बाद से ही पूरे दिन बिजली नहीं आई। जिससे लोगों की हालत खराब हो गई। सोमवार को उमस भरी प्रचंड गर्मी में लाइट नहीं आने की वजह से लोगों का हाल बेहाल हो गया। सुबह से बिजली कटौती होने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। उन्होंने एसडीओ किरावली व जेई किरावली के फोन पर कॉल किया। लेकिन दोनों अधिकारियों ने अपने मोबाइल फोन बंद कर रखे थे। इससे ग्रामीणों में बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ रोष फैल गया।

मरीजों की हुई हालत खराब
10 घंटे तक गांव में लाइट नहीं आई। शाम पांच बजे गांव महुअर की ​सप्लाई चालू हुई। जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। ग्रामीणों ने कहा कि गांव में कई लोग गंभीर बीमारी से पीड़ित है। महुअर में दिल व सुगर तथा बीपी एवं टीबी, आदि गं​भीर बीमारियों के मरीज हैं। बिजली की अघोषित कटौती से उन्हें काफी परेशानी हुई। प्रचंड गर्मी में मरीजों की हालत खराब हो गई। वहीं कुछ मरीजों का बीपी बढ़ गया। इससे मरीजों के स्वजन घबरा गए। स्वजनों ने चिकित्सकों को बुलवा कर मरीजों को चेक कराया।

ये बोले अधिकारी
एक्सीएन किरावली ने बताया है कि केबल का कार्य होंने के कारण बिजली काटी गई थी। गांव महुअर की सप्लाई चालू करा दी गई है।