IPL में अपनी टीमों के लिए अभी तक पनौती साबित हुए हैं ये पांच क्रिकेटर…

SPORTS

इंडियन प्रीमियर लीग के 2024 सीजन में अब तक 17 मैच हो चुके हैं। अंगकृष रघुवंशी, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, मयंक यादव, रियान पराग सहित कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपनी टीमों के लिए अभी तक पनौती साबित हुए हैं। उन्हें क्रिकेट की दुनिया का बड़ा सितारा माना जाता है, लेकिन मैदान पर वे बुरी तरह फेल हो रहे हैं। एक का औसत तो सिर्फ लगभग 8 है। आइए लिस्ट देखते हैं कौन-कौन से खिलाड़ी हैं शामिल…

अबकी जोस बटलर का जोश हवा हवाई

इंग्लैंड के कप्तान बटलर हर बार राजस्थान के लिए X फैक्टर साबित होते थे। इस बार बटलर का बल्ला पूरी तरह खामोश है। उनके बैट से 3 मैचों में सिर्फ 35 रन निकले हैं। उनका औसत 11.66 और स्ट्राइक रेट 85.36 है। हालांकि, उनकी टीम ने सभी 3 मैच जीते हैं।

मुंबई की कप्तानी नहीं आ रही हार्दिक पंड्या को रास

गुजरात टाइटंस को चैंपियन और फिर रनरअप बनाने के बाद रोहित शर्मा की जगह कप्तान बनने वाले हार्दिक पंड्या के लिए यह सीजन बेहद बुरा जा रहा है। उन्होंने हर मैच में अच्छी शुरुआत की, लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके। 3 मैचों में उनके नाम 69 रन हैं और सभी में उनकी कप्तानी को लेकर सवाल उठाए गए। अब देखने वाली बात यह है कि हार्दिक बाउंस बैक कर पाते हैं या नहीं।

ग्लेन मैक्सवेल औसत 8 से भी कम

वनडे वर्ल्ड कप में कोहराम मचाने वाले ग्लेन मैक्सवेल एम. चिन्नास्वामी के छोटे मैदान पर भी बड़े शॉट नहीं खेल पा रहे हैं। 4 मैचों में उनके नाम सिर्फ 31 रन है। उनका औसत 7.75 और स्ट्राइक रेट 114.81 है। RCB ने 4 में से सिर्फ एक मैच जीता है।

IPL के लिए इंटरनेशनल करियर दांव पर लगाने वाले ईशान किशन

आईपीएल से पहले इंटरनेशनल सीरीज और डोमेस्टिक क्रिकेट नहीं खेलने की वजह से विवादों में आए ईशान किशन के लिए यह सीजन अभी तक किसी बुरे सपने की तरह साबित हुआ है। उन्होंने 3 मैच खेले हैं और सिर्फ 50 रन बनाए हैं। मुंबई इंडियंस सभी 3 मैच हारकर पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है।

ऑस्ट्रेलिया के T20 कप्तान मिचेल मार्श

दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन की शुरुआत में मिचेल मार्श से ओपनिंग कराने की सोची। दलील थी कि डेविड वॉर्नर और मार्श दोनों ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपन करते हैं। हालांकि, बात बनी नहीं। मिचेल मार्श 4 मैच खेलकर सिर्फ 61 रन बना सके हैं, जबकि उनके बल्ले से 8 चौके और एक छक्का निकला है। दिल्ली ने 4 में से सिर्फ एक मैच जीता है।

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh