अपने करियर की सेकंड इनिंग्स के सबसे नाजुक मोड़ से गुजर रहे अभिनेता अक्षय कुमार की इस शुक्रवार को रिलीज होने जा रही फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ के बॉक्स ऑफिस नतीजों को लेकर हिंदी सिने जगत में दिन रात चर्चाएं जारी हैं। फिल्म के ट्रेलर पर ट्रेलर रिलीज हो रहे हैं। गानों की झलकियां लोगों में फिल्म देखने की उत्सुकता बढ़ा रही हैं। फिल्म के नए पोस्टर पर ‘आखिरी हिंदू सम्राट’ जैसे विशेषण भी दिखने लगे हैं और करीब 300 करोड़ रुपये (मेकिंग और प्रचार मिलाकर) की लागत के साथ रिलीज होने जा रही फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ को देश के ज्यादा से ज्यादा सिनेमाघरों में रिलीज करने के लिए इसे बनाने वाली कंपनी यशराज फिल्म्स ने कमर कस ली है। अब तक की तैयारियों के हिसाब से फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ अभिनेता अक्षय कुमार के करियर की सबसे बड़ी रिलीज होने जा रही है।
सिर्फ सेट बनाने पर 25 करोड़ खर्च
पृथ्वीराज चौहान के दरबारी कवि चंदबरदाई के लिखे महाकाव्य पृथ्वीराज रासो पर आधारित फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ पर इसके लेखक निर्देशक डॉ. चंद्र प्रकाश द्विवेदी ने 18 साल तक शोध किया है। फिल्म के निर्माण पर इसके निर्माता आदित्य चोपड़ा ने पानी की तरह पैसा बहाया है। सिर्फ फिल्म के सेट्स बनाने में 25 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं और इतना ही पैसा करीब फिल्म के कॉस्ट्यूम्स और बाकी चीजें जुटाने में खर्च हो गए। करीब 40 दिन तक चली फिल्म की शूटिंग के दैनिक खर्चे भी एक करोड़ रुपये प्रति दिन के आसपास रहे। फिल्म के लिए बनी पोशाकों की गिनती 20 हजार से ऊपर रही है। ऐसे में फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ की पहले दिन की ओपनिंग को लेकर फिल्म जगत में काफी उत्सुकता है।
फिल्म की ओपनिंग पर सट्टा
फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ की ओपनिंग यशराज फिल्म्स की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म ‘वॉर’ से ऊपर रहेगी या नीचे, इसे लेकर मुंबई में जबर्दस्त सट्टा तक लगना शुरू हो चुका है। 2 अक्टूबर 2019 को रिलीज हुई फिल्म ‘वॉर’ की ओपनिंग 53.35 करोड़ रुपये रही थी। देश में हिंदी में बनी किसी फिल्म की ये अब भी सबसे बड़ी ओपनिंग है। हालांकि इस साल हिंदी में डब होकर रिलीज हुई कन्नड़ फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने हिंदी में 53.95 करोड़ रुपये की ओपनिंग लेकर इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया। यशराज फिल्म्स की कोशिश इस आंकड़े को फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ से बेहतर करने की है।
‘सम्राट पृथ्वीराज’ को मिले 4000 स्क्रीन्स
फिल्म ‘वॉर’ देश विदेश में 5350 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी और ये यशराज फिल्म्स की तब तक की सबसे बड़ी रिलीज मानी जाती है। इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगू संस्करण मिलाकर करीब चार हजार स्क्रीन्स पर देश में और करीब 1350 स्क्रीन्स पर विदेश में रिलीज किया गया। अक्षय कुमार की पिछली फिल्म ‘सूर्यवंशी’ देश में 3519 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी। 3 जून रिलीज हो रही फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ की स्क्रीन संख्या में सेंध लगाने की कोशिश इसी दिन हिंदी, तेलुगू और मलयालम में रिलीज हो रही फिल्म ‘मेजर’ को बनाने वाली कंपनी सोनी पिक्चर्स लगातार करती रही है लेकिन जानकारी के मुताबिक ये कोशिश सिरे नहीं चढ़ सकी है क्योंकि यशराज फिल्म्स ने अपनी शर्तों में शामिल रही ‘कंपलसरी सेकेंड वीक’ की शर्त हटा ली है। फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ शुक्रवार को देश के करीब चार हजार स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली है।
दूसरे हफ्ते लगाने की शर्त हटी
हिंदी सिनेमा में बड़ी फिल्मों को रिलीज करने वाले फिल्म प्रदर्शकों के सामने ऐसी फिल्मों को दूसरे हफ्ते अनिवार्य रूप से सिनेमाघरों में लगाए रखने की शर्त अरसे से बनी रही है। बताते हैं कि ये पहली बार हो रहा है कि फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ को दूसरे हफ्ते में लगाने या न लगाने का फैसला यशराज फिल्म्स ने सिनेमाघर मालिकों पर छोड़ दिया है। ऐसा करने की बड़ी वजह 10 जून को रिलीज हो रही फिल्म ‘जुरासिक वर्ल्ड डोमीनियन’ बताई जा रही है। फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ के अब देश में चार हजार या उससे ऊपर स्क्रीन्स में रिलीज होने की बात पक्की हो चुकी है।
-एजेंसियां
- Doctor’s Day Message From Artemis Hospital Ignites National Dialogue on Compassion, Reform, and Innovation in Healthcare - July 1, 2025
- 10 Visionary Doctors Redefining the Future of Healthcare - July 1, 2025
- Doctor’s Day 2025: Leading Health Experts Offer Practical Tips for Lifelong Wellness - July 1, 2025