Agra News: प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की ग्रामीणों ने पहले लगाई जमकर पिटाई, फिर मंदिर में करवा दी शादी

स्थानीय समाचार

आगरा के निबोहरा क्षेत्र के खलकी मढ़ेया गांव में शनिवार रात एक प्रेम कहानी ने फिल्मी मोड़ ले लिया। मध्यप्रदेश के रायपुर निवासी सोनू अपनी रिश्ते की साली से मिलने चोरी-छिपे गांव पहुंचा था, लेकिन किस्मत ने उसके लिए कुछ और ही तय कर रखा था। ग्रामीणों ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया और पहले उसकी जमकर पिटाई की।

 

घटना की सूचना मिलते ही युवती के परिजन भी मौके पर पहुंचे। दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। ग्रामीणों ने आपस में चर्चा की और तय किया कि चुपके-चुपके मिलने के बजाय अब इन्हें हमेशा के लिए जोड दिया जाए।

रविवार सुबह सोनू के माता-पिता भी गांव पहुंचे। परिवारो ने रजामंदी दी और मंदिर में विधि-विधान से शादी करा दी गई। दिलचस्प बात यह रही कि युवती की मौसेरी बहन पहले से ही सोनू के बड़े भाई की पत्नी है, जिससे यह रिश्ता और भी चर्चित हो गया। इस अनोखी शादी की चर्चा गांवभर में रहीं। कई लोगों ने इसे प्यार की जीत बताया तो कुछ ने कहा कि ऐसे मामलों में यही रास्ता बेहतर है।

Dr. Bhanu Pratap Singh