अजय देवगन और आर. माधवन की मच अवेटेड फिल्म ‘शैतान’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, और यकीन मानिए यह दिमाग के कलपुर्जे खोलकर रख देगा। एकदम खतरनाक ट्रेलर है, जो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। ट्विटर से लेकर यूट्यूब पर ‘शैतान’ का ट्रेलर देखने के बाद फैंस एकदम क्रेजी हो गए हैं और तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। कोई ‘शैतान’ को ‘मास्टरपीस’ बता रहा है, तो कोई अजय देवगन और आर. माधवन की जोड़ी को ‘डेडली कॉम्बो’ बता रहा है।
दो मिनट 26 सेकेंड लंबे ‘शैतान’ के ट्रेलर में एक पल कहीं ऐसा नहीं आता, जहां आप पलक भी झपका पाएं। फैंस के रोंगटे खड़े हो गए हैं। ‘शैतान’ विकास बहल ने डायरेक्ट किया है, और यह थिएटर्स में 8 मार्च को रिलीज होगी। फिल्म में आर. माधवन काला जादू करने वाले हैं और अजय देवगन भी एकदम अलग अवतार में हैं।
‘शैतान’ में एक्ट्रेस ज्योतिका और जानकी बोड़ीवाला भी हैं। ट्रेलर देख लग रहा है कि फिल्म में आर. माधवन काला जादू करते हैं, और अजय देवगन को उनके काले जादू से बेटी को बचाना है। फिल्म में जानकी बोड़ीवाला ने अजय देवगन की बेटी का रोल प्ले किया है।
इस गुजराती फिल्म का रीमेक है ‘शैतान’
कहा जा रहा है कि ‘शैतान’ गुजराती फिल्म ‘वश’ का हिंदी रीमेक है। वह फिल्म सुपरहिट रही थी, और उसमें भी जानकी बोड़ीवाली थीं और कमाल का काम किया था। अजय देवगन ने ‘शैतान’ में सिर्फ एक्टिंग ही नहीं की है, बल्कि वह इसके प्रोड्यूसर भी हैं।
-एजेंसी
- द आगरा स्टोरी: धर्मांतरण रैकेट के सरगना रहमान के दो बेटों समेत तीन और गिरफ्तार, लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाते थे - July 23, 2025
- Apollo Cancer Centre Hyderabad Felicitated Bone Cancer Survivors for Their Grit and Determination - July 23, 2025
- पलक शर्मा का विश्व एक्वाटिक्स चैंपियनशिप सिंगापुर 2025 में चयन - July 23, 2025