मुंबई (अनिल बेदाग) : ‘पुष्पा 2: द रूल’ के प्रतीक्षित रिलीज का उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है। फिल्म के निर्माताओं ने हाल ही में एक बड़ा अपडेट दिया है, जिसमें फिल्म के क्लाइमेक्स का शूटिंग अभी प्रगति में है। इस अपडेट ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है, जहां निर्माताओं ने फिल्म के मुख्य क्षण का एक छोटा सा टुकड़ा साझा किया है।
इस शानदार एक्शन सीक्वेंस में हमें अल्लू अर्जुन को उनके रोमांचक अवतार में देखने का अवसर मिलेगा। निर्माताओं ने इस अवसर पर लिखा, इस उत्तेजना भरे माहौल में ‘पुष्पा 2: द रूल’ के बारे में यह अपडेट उत्साह को और भी बढ़ा दिया है। यह भव्य एक्शन सीक्वेंस एक ग्रांड थिएट्रिकल अनुभव प्रदान करने की उम्मीद है।
‘पुष्पा 2: द रूल’ की विश्वभर में रिलीज़ 6 दिसंबर 2024 को होने की योजना है। सुकुमार द्वारा निर्देशित और माइथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित, इसमें अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल मुख्य भूमिकाओं में हैं।
- Agra News: नेशनल चैम्बर के संजय गोयल एडवांस बने नए अध्यक्ष, अनिल अग्रवाल को 217 मतों से हराया, संजय गोयल आगरा स्टील और विवेक उपाध्यक्ष बने - March 10, 2025
- Agra News: श्रीप्रेमनिधि जी मंदिर के फाग उत्सव में बरसाने की लट्ठमार होली ने किया आनंदित, रसिया गान कर भक्तों ने खेली फूलों की होली - March 10, 2025
- Agra News: श्रीमद् भागवत कथा में रासलीला फूलों की होली के साथ हुआ श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह - March 10, 2025