दिल्ली से आई आयकर की स्पेशल टीम ने आगरा में दी दस्तक, नुनिहाई के दो बड़े ग्रुप्स के ठिकानों पर सुबह-सुबह छापा

REGIONAL

आगरा। मंगलवार सुबह आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई से शहर के व्यापारिक हलकों में हलचल मच गई। दिल्ली–एनसीआर से आई आयकर विभाग की विशेष टीमों ने नुनिहाई क्षेत्र में स्थित दो प्रमुख प्रतिष्ठानों रोमसंस और अशोका ऑटो सेल्स पर एक साथ जांच शुरू की। स्थानीय आयकर अधिकारियों ने इस कार्रवाई को लेकर अनभिज्ञता जताई है।

सूत्रों के अनुसार, एनसीआर क्षेत्र में किसी अन्य प्रतिष्ठान पर चल रही जांच के दौरान मिले संभावित लिंक के आधार पर आगरा के इन प्रतिष्ठानों को भी जांच के दायरे में लाया गया है। आशंका है कि मामला जमीन से जुड़े कारोबार या कथित बोगस एंट्री से संबंधित हो सकता है। हालांकि, ऑटोमोबाइल सेक्टर के एक अन्य प्रतिष्ठान पर कार्रवाई की चर्चा जरूर है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी।

बताया जा रहा है कि सुबह करीब सात से आठ बजे के बीच टीमें दोनों परिसरों पर पहुंचीं और दस्तावेजों की गहन जांच शुरू की। पूरी कार्रवाई गोपनीय रखी गई है और इसमें स्थानीय आयकर कर्मियों को शामिल नहीं किया गया। दिल्ली और फरीदाबाद समेत अन्य क्षेत्रों से आई टीमों ने खातों, लेन-देन से जुड़े रिकॉर्ड, दस्तावेजों और डिजिटल डेटा की सूक्ष्म पड़ताल शुरू की है। कार्रवाई के दौरान परिसरों में आवाजाही नियंत्रित रही और कर्मचारियों से आवश्यक जानकारी भी जुटाई गई।

आयकर विभाग फिलहाल टैक्स से जुड़ी संभावित अनियमितताओं, आय-व्यय विवरण और अन्य वित्तीय पहलुओं की जांच कर रहा है। विभाग की ओर से अभी तक कार्रवाई के कारणों पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि किन बिंदुओं पर आपत्तियां हैं और आगे की कानूनी प्रक्रिया क्या होगी।

इसी बीच कुछ लोगों के बीच आत्माराम मोटर्स में भी जांच टीम पहुंचने की चर्चा रही, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

Dr. Bhanu Pratap Singh