यूपी विधानसभा का बदला स्‍वरूप, विधायकों के नाम से तय होगी सीट

यूपी विधानसभा का बदला स्‍वरूप, विधायकों के नाम से तय होगी सीट

POLITICS


लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के मण्डप में एक बड़ा और सकारात्मक बदलाव किया गया है. अब सभी 403 विधायक आराम से विधानसभा के मण्डप में बैठ पाएंगे. 403 सदस्यों के इस सदन में 404 सीटें लग गई हैं। बताया जा रहा है कि एक सीट महाधिवक्ता यानी सोलिसाइटर जनरल के लिए है,  15 और सीटें भी लगाई जानी हैं, जिसपर वर्तमान एमएलसी बैठेंगे।

विधानसभा मंडप में अब सभी विधायक एक साथ बैठ सकेंगे। 403 सदस्यों के सदन में 404 सीटें लगा दी गई हैं। एक सीट महाधिवक्ता के बैठने के लिए लगाई गई है। अब इसके अलावा 15 और सीटें जल्द लगाई जाएंगी। इसमें वे मंत्री बैठेंगे, जो वर्तमान में एमएलसी हैं। इस बार सभी विधायकों की सीट उनके नाम से तय होगी। जो ज्यादा बार जीत कर आएगा वह आगे बैठेगा। पहली बार के विधायक पीछे बैठेंगे।

पहले सत्र के दौरान नहीं होगी परेशानी
जानकारी के लिए बता दें कि 18वीं विधानसभा का पहला सत्र मई के दूसरे हफ्ते में शुरू हो सकता है। ऐसे में सदन का नजारा काफी बदला-बदला होगा। अभी तक यहां विधायक तो 403 थे, लेकिन सीटें केवल 379. अब विधायकों के आराम से बैठने के लिए सीटें बढ़ा दी गई हैं।

कुछ ऐसा है सीटिंग प्लान
यह भी बताया जा रहा है कि सदन में लगीं इन सीटों पर कौन बैठेगा, यह भी तय होगा। ज्यादा बार जीत कर आने वाले विधायक आगे बैठेंगे. पहली बार जो विधायक बने हैं, उन्हें पीछे की सीटें मिलेंगी। वहीं हर सीट पर विधायक का नाम लिखा गया होगा।

सतीश महाना सभी पार्टियों के नेताओं से करेंगे बात
जानकारी मिल रही है कि विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना सभी दलों के नेताओं से बात करेंगे. इसी के साथ यह जानकारी मांगेंगे कि उनके विधायकों का अनुभव कैसा रहा। यह पार्टी की जिम्मेदारी होगी कि अपने विधायकों की जानकारी दे। कौन कितनी बार जीता और कब-कब मंत्री पद पर रहा। इसी के साथ सदन के सही संचालन को लेकर सतीश महाना ने विधायकों से उनकी राय भी मांगी है।