आगरा। थाना शाहगंज के दरगाह कमाल खां क्षेत्र में सुबह तड़के एक गीजर फटने के बाद हुए धमाके से मकान की छत गिर गई। मलबे में पति – पत्नी दब गए और 4 साल की बेटी घायल हो गई। गंभीर हालत में तीनों को इलाज के लिए एसएन मेडिकल कालेज ले जाया गया है। परिजनों के अनुसार मकान की छत पर रखी पानी की टंकी के कारण छत जर्जर हो गई थी।
कमाल खान दरगाह क्षेत्र में करीम का 200 वर्ग गज जमीन में मकान बना हुआ है। परिवार में छः भाई और उनका परिवार अपने – अपने हिस्से में रहते हैं।
परिजनों के मुताबिक सुबह तड़के करीम की पत्नी गजाला चाय बनाने रसोई में गई थी। कमरे में करीम और 4 साल की बेटी साफिया सो रहे थे। इसी दौरान अचानक बाथरूम में लगा गैस गीजर फट गया और तेज धमाका हुआ। धमक से मकान की छत गिर गई। मलबे में करीम और गजाला फंस गए और साफिया के ऊपर पत्थर गिरने से उसे सर और पैरों में गंभीर चोट आई है।
हादसे के बाद शोर सुनकर परिवारीजनों और पड़ोसियों ने उन्हें बाहर निकाला, मौके पर आई पुलिस ने सभी को इलाज के लिए एसएन मेडिकल कालेज भेजा है। डाक्टरों के अनुसार गजाला की हालत काफी गंभीर है।
घायल करीम के भाई तौफीक ने बताया की मकान बनवाया हुए अभी सात साल हुए हैं। करीम की छत पर 400 लीटर पानी की टंकी रखी हुई थी। रोजाना पानी भरने के दौरान छत पर पानी फैलता था। इसी कारण सीलन आ गई थी। आज अचानक गीजर तेज धमाके के साथ फट गया। इसके बाद छत गिर गई और तीनों लोग दब गए।
- Agra News: पिता की हत्या कर शव गायब करने के आरोप में बेटा हिरासत में, शव की तलाश में जुटी पुलिस - October 26, 2025
- ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने याद किए आदिवासी नायक, दिया स्वच्छता–पर्यावरण और एकता का संदेश - October 26, 2025
- Agra News: लापरवाही से ताजमहल पर अव्यवस्था हावी, मुख्य मकबरे समेत पूरे परिसर में हर तरफ शू कवर्स ही आए नजर - October 26, 2025