आगरा। थाना शाहगंज के दरगाह कमाल खां क्षेत्र में सुबह तड़के एक गीजर फटने के बाद हुए धमाके से मकान की छत गिर गई। मलबे में पति – पत्नी दब गए और 4 साल की बेटी घायल हो गई। गंभीर हालत में तीनों को इलाज के लिए एसएन मेडिकल कालेज ले जाया गया है। परिजनों के अनुसार मकान की छत पर रखी पानी की टंकी के कारण छत जर्जर हो गई थी।
कमाल खान दरगाह क्षेत्र में करीम का 200 वर्ग गज जमीन में मकान बना हुआ है। परिवार में छः भाई और उनका परिवार अपने – अपने हिस्से में रहते हैं।
परिजनों के मुताबिक सुबह तड़के करीम की पत्नी गजाला चाय बनाने रसोई में गई थी। कमरे में करीम और 4 साल की बेटी साफिया सो रहे थे। इसी दौरान अचानक बाथरूम में लगा गैस गीजर फट गया और तेज धमाका हुआ। धमक से मकान की छत गिर गई। मलबे में करीम और गजाला फंस गए और साफिया के ऊपर पत्थर गिरने से उसे सर और पैरों में गंभीर चोट आई है।
हादसे के बाद शोर सुनकर परिवारीजनों और पड़ोसियों ने उन्हें बाहर निकाला, मौके पर आई पुलिस ने सभी को इलाज के लिए एसएन मेडिकल कालेज भेजा है। डाक्टरों के अनुसार गजाला की हालत काफी गंभीर है।
घायल करीम के भाई तौफीक ने बताया की मकान बनवाया हुए अभी सात साल हुए हैं। करीम की छत पर 400 लीटर पानी की टंकी रखी हुई थी। रोजाना पानी भरने के दौरान छत पर पानी फैलता था। इसी कारण सीलन आ गई थी। आज अचानक गीजर तेज धमाके के साथ फट गया। इसके बाद छत गिर गई और तीनों लोग दब गए।
- पंजाबी पॉप सेंसेशन और रैपर दिल संधू ने स्टाइल में मनाया जन्मदिन, खुद को गिफ्ट की ₹3 करोड़ की लग्ज़री घड़ी - July 20, 2025
- कानपुर सुपरस्टार्स ने यूपी टी20 लीग सीजन 3 के लिए घोषित किया ओपन ट्रायल्स - July 20, 2025
- जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड 23 जुलाई को आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव खोलेगी - July 20, 2025