जिलाधिकारी ने एंबुलेंस किराए की दर निर्धारित कीं, शिकायत के लिए नंबर जारी

REGIONAL

Hathras, Uttar Pradesh, India.  कोविड-19 के संक्रमितों के उपचार के लिए उनके आवास तथा चिकित्सारत हॉस्पीटल में रेफरल हॉस्पीटल/कोविड हॉस्पीटल तक मरीजों को ले जाने में एम्बुलेंस चालकों/स्थानियों द्वारा मरीजों के परिजनों से मनमानी दर के अनुसार किराया वसूलने की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। उक्त के दृष्टिगत यह आवश्यक है कि कोविड-19 संक्रमित मरीजों के इलाज हेतु उपयोग में लाये जाने वाले एम्बुलेंस किराये की दरें जनपद हाथरस अन्तर्गत निर्धारित कर दी जायें। जिससे आमजनता को निर्धारित शुल्क पर इस प्रकार के वाहन/एम्बुलेंस सुगमता से उपलब्ध हो सकें।

अतः मैं रमेश रंजन जिलाधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट, हाथरस “द एपीडेमिक डिजीज एक्ट, डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 एवं उत्तर प्रदेश महामारी कोविड-19 विनियमावली-2020” में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये कोविड-19 संक्रमित रोगियों के इलाज हेतु जनपद हाथरस में एम्बुलेंस के किराए की दरें निम्नवत् निर्धारित करता हूँ।

जनपद में श्रेणीवार एम्बुलेंस की दरों का निर्धारण निम्न प्रकार होगा ऑक्सीजन रहित एम्बुलेंस के लिए रु0 1000 प्रति 10 कि0मी0 की दूरी तक तथा उसके पश्चात् रु0 100 प्रति कि0मी0 की दर से किराया देय होगा। इसी प्रकार ऑक्सीजन युक्त एम्बुलेंस के लिए रु0 1500 प्रति 10 कि0मी0 की दूरी तक तथा उसके पश्चात् रु0 100 प्रति कि0मी0 की दर से किराया देय होगा तथा वेन्टीलेटर सपोर्टेड/वाई पैप एम्बुलेंस के लिए रु0 2500 प्रति 10 कि0मी0 की दूरी तक तथा उसके पश्चात् रु0 200 प्रति कि0मी0 की दर से किराया देय होगा। उक्त के अनुसार निर्धारित दरें प्रति टिप के अनुसार ही देय होंगी। मरीजों को कोविड हॉस्पीटल तक पहुँचाने के उपरान्त एम्बुलेंस की वापसी का किराया अनुमन्य नहीं होगा। कोविड-19 संक्रमित मरीज अथवा उनके परिजन उक्तानसार निर्धारित दर से अधिक दर/धनराशि लिए जाने की शिकायत पुलिस हैल्प लाईन नम्बर 112 व पुलिस कन्ट्रोल रूम नम्बर 9454417377 पर दर्ज करा सकते हैं। उपरोक्त सम्पूर्ण व्यवस्थाओं के नोडल अधिकारी नीतू सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), हाथरस (मो0नं0-9454980305) होंगी। उक्त व्यवस्था का अनुश्रवण अपर जिलाधिकारी हाथरस (मो0नं0-9454417586) द्वारा किया जायेगा।

इससे से सम्बन्धित किसी भी समस्या की शिकायत इन्टीग्रेटेड कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेंटर के मोबाईल नम्बर- 05722-227041, 227042, 227043, 227044 व 227076 पर की जा सकती है।