नोएडा। गाजियाबाद में तैनात जीएसटी विभाग के डिप्टी कमिश्नर संजय सिंह ने नोएडा के सेक्टर-75 स्थित एपेक्स सोसाइटी की 15वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। बताया गया कि वह कैंसर से पीड़ित थे। पुलिस के मुताबिक, थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सेक्टर 75 स्थित एपेक्स एथेना सोसायटी के ई टावर में (फ्लैट नंबर 2004) में संजय सिंह रहते थे। संजय ने सोमवार को 15वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। परिजनों द्वारा बताया गया है कि मृतक कैंसर से पीड़ित थे। कैंसर की अंतिम स्टेज के कारण वह लंबे समय से तनाव में चल रहे थे।
संजय सिंह जीएसटी में डिप्टी कमिश्नर गाजियाबाद थे। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम को भेजवा दिया। पुलिस मामले में जांच कर रही है। पुलिस ने मामले में अभी कोई शिकायत और सुसाइड नोट मिलने से इनकार किया है। परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटे हैं। एक बेटा गुरुग्राम में नौकरी करता है, जबकि दूसरा बेटा ग्रेटर नोएडा की एक यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रहा है।
डिप्टी कमिश्नर संजय सिंह परिवार के साथ नोएडा के सेक्टर-75 स्थित एपेक्स सोसायटी की 14वीं मंजिल स्थित फ्लैट में रहते थे। वह कैंसर के अंतिम स्टेज पर थे और पिछले काफी समय से तनाव में चल रहे थे। सोमवार को संजय ने इसी तनाव के चलते फ्लैट की बालकनी से नीचे कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय परिवार के सदस्य फ्लैट के दूसरे कमरे में मौजूद थे। जबकि संजय बालकनी में बैठे थे। घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अब घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।
पुलिस द्वारा परिवार से पूछताछ करने पर पता चला कि संजय कैंसर की अंतिम स्टेज पर थे। जिसके चलते वह लंबे समय से चल रहा तनाव में चल रहे थे।। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि परिवार ने अभी कोई शिकायत नहीं की है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अपने स्तर पर घटना की जांच कर रही है।
-साभार सहित
- शीतकालीन सत्र से पहले पीएम मोदी का विपक्ष को संदेश: “यहां ड्रामा नहीं, डिलीवरी होनी चाहिए” - December 1, 2025
- नए महीने की शुरुआत में राहत: 1 दिसंबर से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, घरेलू गैस के दाम स्थिर - December 1, 2025
- संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत में ही SIR पर विपक्ष का हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही दो बार स्थगित - December 1, 2025