देश के 7 खिलाड़ियों का गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध, दो गेंदबाजों पर प्रतिबंध भी लगा

SPORTS

बीसीसीआई ने देश के 7 खिलाड़ियों का गेंदबाजी एक्शन को संदिग्ध बताते हुए उनके नाम जारी किए हैं। इतना ही नहीं, दो गेंदबाजों पर प्रतिबंध भी लगा दिया है। प्रतिबंधित किए गए खिलाड़ियों लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला नाम बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चेतन साकरिया का है। सकारिया सौराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल भी खेल चुके हैं। इसके साथ ही वह भारत के लिए वनडे और टी20 भी खेल चुके हैं। फिलहाल बीसीसीआई ने उन पर बैन नहीं लगाया है। हालांकि इसकी जानकारी बीसीसीआई ने आईपीएल फ्रेंचाइजी को दे दी है। ऐसे में वह आईपीएल 2024 के ऑक्शन में अनसॉल्ड रह सकते हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक चेतन सकारिया के साथ केरल के रोहन कुन्नुमल और सलमान निजार, गुजरात के चिराग गांधी, मुंबई के तनुष कोटियान, हिमाचल प्रदेश के अर्पित गुलेरिया और विदर्भ के सौरभ दुबे के नाम संदिग्ध एक्‍शन वाले गेंदबाजों की सूची में डाले हैं। इनमें से साकरिया, दुबे और गुलेरिया आईपीएल से जुड़े हैं। सकारिया के नाम आईपीएल के साथ भारत के लिए एक वनडे मैच और दो टी20 मैच भी खेल चुके हैं।

चेतन का बेस प्राइज 50 लाख

बता दें कि चेतन सकारिया आईपीएल 2023 के बाद से चोट के चलते खेल से दूर हैं। हालांकि इस बार उन्‍होंने आईपीएल के लिए अपना बेस प्राइज 50 लाख रुपये रखा है, लेकिन ऑक्‍शन से पहले ही बीसीसीआई ने उनके गेंदबाजी एक्‍शन पर सवालिया निशान लगा दिया है। माना जा रहा है कि अब आईपीएल में कोई भी फ्रेंचाइजी उन पर बोली नहीं लगाएगी।

इन दो पर लगाया प्रतिबंध

बीसीसीआई ने कर्नाटक के मनीष पांडे और केएल श्रीजीत को गेंदबाजी से बैन कर दिया है, ये दोनों ही पार्ट टाइम गेंदबाज हैं। वहीं, सौरभ दुबे सनराइजर्स हैदराबाद तो सीएसके और लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा रह चुके हैं। उनके अलावा कुन्नुमल, निजार और चिराग पार्ट टाइम गेंदबाज हैं। ऐसे में उन्हें कुछ खास फर्क नहीं पड़ेगा।

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh