आगरा। एशियावन द्वारा एशियाई बिज़नेस एंड सोशल फोरम (एबीएसएफ) के 24वें संस्करण का आयोजन दुबई के होटल जेडब्ल्यू मैरियट मार्क्विस में आयोजित हुआ। संयुक्त अरब अमीरात के शहर दुबई में आयोजित हुए इस कॉन्क्लेव में डावर ग्रुप के चेयरमैन और एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर को वर्ल्डस ग्रेटेस्ट ब्रांड्स एंड लीडर्स 2024 की सूची में शामिल करते हुए उद्योग जगत में उत्कृष्ट योगदान की लिए उन्हें भारतीय महानतम विकास पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।
इस मौके पर एशियावन द्वारा प्रकाशित की गई पूरन डावर की जीवन यात्रा पर आधारित बायोग्राफी ‘अनस्टॉपेबल पर्सूट ऑफ प्रोग्रेस’ का वैश्विक मंच पर विमोचन पूर्व खेल एवं सूचना एवं प्रसारण मंत्री भारत सरकार अनुराग ठाकुर द्वारा किया गया।
ज्ञात हो कि इस बायोग्राफी पुस्तक का जल्द विमोचन यूके, यूएसए और भारत में होगा उसके बाद यह पुस्तक प्रमुख बुक स्टॉलस पर उपलब्ध होगी। पूरन डावर को मिले अवार्ड और उनकी बायोग्राफ़ी पुस्तक के वैश्विक स्तर पर प्रकाशन की उपलब्धि के लिए आगरा के उद्यमियों में ख़ुशी की लहर है। जूता निर्यातक और एफमेक के कार्यवाहक अध्यक्ष गोपाल गुप्ता, राजेश सहगल, महासचिव राजीव वासन, कैप्टन एएस राणा, ललित अरोरा, श्याम बंसल, अनिरुद्ध तिवारी आदि ने उन्हें बधाई दी है।
गौरतलब है कि जूता निर्यातक के रूप में पूरन डावर ने वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय भारत सरकार की संस्था काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट्स के नॉर्दन रीजन के चेयरमैन के रूप में लम्बे समय से सक्रिय पूरन डावर के नेतृत्व में भारत ने जूता निर्यात के क्षेत्र में लगातार ग्रोथ हासिल की है। सामाजिक चिंतक के रूप में पूरन डावर की भूमिका अनुकरणीय रही है।
- Agra News: चार महीने से महिला का पीछा करने वाले युवक की करतूत CCTV में कैद, पुलिस जुटी तलास में - November 1, 2025
- Agra News: देवउठनी एकादशी पर मंदिरों में गूंजी मंगलध्वनियाँ, तुलसी–शालिग्राम विवाह ने रचा दिव्य उत्सव - November 1, 2025
- Agra News: एनडीआरएफ–एसडीआरएफ की कड़ी मेहनत के बाद भी नहीं बच सका रेहांश, 34 घण्टे बाद 40 फीट गहरे कुएं में मिला शव - November 1, 2025