गुलाम नबी आज़ाद का बड़ा बयान, कश्मीरियों सहित भारत के सभी मुसलमान पहले हिंदू ही थे – Up18 News

गुलाम नबी आज़ाद का बड़ा बयान, कश्मीरियों सहित भारत के सभी मुसलमान पहले हिंदू ही थे

NATIONAL

 

पूर्व केंद्रीय मंत्री और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आज़ाद ने कहा है कि भारत में सभी मुसलमान पहले हिंदू ही थे. इसके साथ ही उन्होंने कश्मीर में रहने वाले मुसलमान समुदाय के लोगों पर भी टिप्पणी की है. उन्होंने कहा है कि ‘कश्मीर में जो भी मुसलमान रहते हैं वो हिंदू धर्म से ही कन्वर्ट हुए हैं.’

आज़ाद ने कहा, “इस्लाम तो आया ही है 1500 साल पहले हिंदू धर्म बहुत पुराना है. बाहर से आए होंगे 10-20 लोग…जो मुग़लों की फौज में थे. बाकी सब तो हिंदू से ही कन्वर्ट हुए हैं मुसलमान हिंदुस्तान में. इसकी मिसाल हमारे कश्मीर में है. कश्मीर में कौन था 600 साल पहले मुसलमान? सब कश्मीरी पंडित थे.”

लंबे समय तक कांग्रेस में रहने वाले गुलाम नबी आजाद ने पिछले साल अगस्त में पार्टी छोड़ दी और अपनी नई पार्टी बना ली, जिसका नाम डेमोक्रेटिव प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) रखा. अब वो कश्मीर में अपनी पार्टी को बढ़ाने में लगे हैं. सोशल मीडिया में गुलाम नबी का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद को भारत में धर्मों के ऐतिहासिक संदर्भ के बारे में बात करते हुए देखा और सुना जा सकता है.

उन्होंने इस वीडियो में कहा “इस देश में हर कोई हिंदू के रूप में ही पैदा हुआ है. इस्लाम लगभग 1500 साल पहले उभरा, जबकि हिंदू धर्म अत्यंत प्राचीन है. कुछ मुसलमान बाहरी मूल से आए होंगे और मुगल सेना में सेवा की होगी. इसके बाद भारत में लोग हिंदू धर्म से इस्लाम में परिवर्तित हो गए.”

पहले कश्मीर की मुख्य आबादी कश्मीरी पंडितों की थी

इसी भाषण में गुलाम नबी आजाद में आगे कहा “एक प्रमुख उदाहरण कश्मीर में देखा गया है, जहां 600 साल पहले लोगों के इस्लाम में परिवर्तित होने से पहले आबादी मुख्य रूप से कश्मीरी पंडितों की थी. यह मुझे इस बात की पुष्टि करने के लिए प्रेरित करता है कि सभी शुरू में हिंदू विरासत के साथ पैदा हुए हैं. चाहे हिंदू, मुस्लिम, राजपूत, ब्राह्मण, दलित, कश्मीरी या गुज्जर हों हम सभी इस मातृभूमि का हिस्सा हैं. हमारी जड़ें इस भूमि में हैं.”

धर्म पर राजनीति करने वालों को घेरा

गुलाम नबी आजाद ने राजनीति से धर्म को जोड़ने वाले नेताओं को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा,”राजनीति में जो मजहब धर्म का सहारा लेता है, वह कमजोर है. जिसको खुद पर विश्वास होगा, वो मजहब का सहारा नहीं लेगा. जो सही आदमी है, वह यह बताएगा कि मैं आगे क्या करूंगा, कैसे डेवलपमेंट लाऊंगा लेकिन जो कमजोर है, वह यही कहेगा कि मैं हिंदू हूं या मुसलमान हूं इसलिए मुझे वोट दो.”

हम यहीं पैदा हुए

आजाद ने आगे कहा, “हम कहीं बाहर से नहीं आए हैं. इसी मिट्टी की पैदावार हैं. इस मिट्टी में ही खाक होना है.”

 

Dr. Bhanu Pratap Singh