आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में 12 फरवरी को पाकिस्तान से भिड़ेगी टीम इंडिया – AGRA BHARAT HINDI E-NEWS

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में 12 फरवरी को पाकिस्तान से भिड़ेगी टीम इंडिया

SPORTS

 

नई दिल्ली । भारत और पाकिस्तान की टीमों का मुकाबला आईसीसी टूर्नामेंट में ही देखने को मिलता है। हर किसी को इन दोनों देशों के बीच होने वाली टक्कर का इंतजार रहता है। पिछले साल आईसीसी टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान की पुरुष टीमों का मुकाबला हुआ और अब नए साल में महिला टीमों के बीच इसी फॉर्मेट के विश्व कप में मुकाबला होने जा रहा है।

साउथ अफ्रीका में आईसीसी टी20 विश्व कप का आठवां एडिशन होने जा रहा है। टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ ही करने जा रहा है। पिछली बार की उप विजेता टीम इंडिया हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में एक बार फिर से खिताब जीतने की दावेदार है। 10 फरवरी से 26 फरवरी के बीच खेले जाने वाले टूर्नामेंट में 10 टीमों भाग ले रही हैं। भारत को ग्रुप बी में इंग्लैंड, आयरलैंड, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के साथ रखा गया है।

आईसीसी टी20 विश्व कप में टीम इंडिया पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 12 फरवरी को खेलने उतरेगी। इसके बाद 15 फरवरी को भारत का सामना वेस्टइंडीज की टीम के साथ होगा। 18 फरवरी को भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेलने उतरेगी। आखिरी ग्रुप मुकाबले में 20 फरवरी को टीम इंडिया आयरलैंड से खेलेगी। ग्रुप मुकाबलों के खत्म होने के बाद ग्रुप ए और ग्रुप बी की टॉप दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी। 23 फरवरी को पहला जबकि 24 फरवरी को दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। दोनों मुकाबलों के बीच के विजेता में 26 फरवरी को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

Dr. Bhanu Pratap Singh