TCS changed the work from home trend for the employees

टीसीएस ने कर्मचारियों के लिए किया वर्क फ्रॉम होम ट्रेंड में बदलाव

BUSINESS


नई दिल्ली। कोरोना काल में चले वर्क फ्रॉम होम ट्रेंड में बदलाव लाते हुए देश की दिग्गज आईटी कंपनी टीसीएस (Tata Consultancy Services) ने अपने कर्मचारियों को इसी महीने से ऑफिस बुलाने की घोषणा की है। कंपनी के कर्मचारियों की संख्या करीब 6 लाख है. हालांकि, शुरुआत में सभी कर्मचारियों को काम करने के लिए दफ्तर नहीं बुलाया जाएगा। फिलहाल टॉप लेवल के इम्प्लॉयी को ही दफ्तर बुलाया जाएगा, वो भी हफ्ते में सिर्फ तीन दिन के लिए. यानी बाकी दो दिन उन्हें वर्क फ्रॉम होम की सुविधा पहले की तरह मिलती रहेगी।

भी टॉप लेवल के 50,000 इम्प्लॉयी को ही दफ्तर बुलाया जाएगा
शुरुआत में सभी कर्मचारियों को काम करने के लिए दफ्तर नहीं बुलाया जाएगा। फिलहाल टॉप लेवल के 50,000 इम्प्लॉयी को ही दफ्तर बुलाया जाएगा, वो भी हफ्ते में सिर्फ तीन दिन के लिए। यानी बाकी दो दिन उन्हें वर्क फ्रॉम होम की सुविधा पहले की तरह मिलती रहेगी। टीसीएस के सीईओ और एमडी राजेश गोपीनाथन ने बताया कि इसी महीने यानी अप्रैल से ही कंपनी के सीनियर एसोसिएट्स दफ्तर में आना शुरू कर देंगे. ऑफिस बुलाए जाने वाले कर्मचारियों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ाई जाएगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस वर्ष के मध्य तक यानी जून-जुलाई तक ज्यादातर कर्मचारी (80 फीसदी) ऑफिस से काम करने लगेंगे।

8 फीसदी बढ़ेगी सैलरी

उन्होंने बताया कि टीसीएस वित्त वर्ष 2022-23 में अपने कर्मचारियों की सैलरी में 6-8 फीसदी तक की बढ़ोतरी करेगी, पिछले वित्त वर्ष भी इतनी ही सैलरी बढ़ाई गई थी।
-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh