ratiram verma lakshya

लोधी समाज के उत्थान की सबसे बड़ी कड़ी होगा लक्ष्यः इंजीनियर रतीराम वर्मा

लेख

लोधी क्षत्रिय इंम्पलाइज एसोसिएशन (लक्ष्य) संगठन की ऐतिहासिक पृष्ठ भूमि अखिल भारतीय लोधी क्षत्रिय राजपूत महासभा के राष्ट्रव्यापी सामाजिक रूपांतरण अभियान के अंतर्गत प्रारम्भ किये विभिन्न कार्यक्रम के गर्भ से ही हुई।

 

आज सामाजिक उथल-पुथल का समय है देश में सभी जातियां न केवल सामाजिक दृष्टि से संगठित हो रही हैं अपितु वे राजनैतिक सत्ता प्राप्त करने तथा आर्थिक उत्थान के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा कर सामाजिक परिवर्तन के संघर्ष में मील का पत्थर साबित हो रही हैं। जिस जाति का सामाजिक संगठन जितना अधिक सजग, सशक्त और संघर्षशील होगा उसकी उतनी ही राजनैतिक पहचान होगी और सामाजिक सम्मान और आर्थिक उत्थान होगा। जिस प्रकार दलित वर्ग में सामाजिक एवं राजनैतिक चेतना पैदा करने के साथ-साथ उनके अधिकारों के संघर्ष का जो वामसेफ ने किया है, जो अधिकारी व कर्मचारियों का संगठन है, उसी आधार पर लक्ष्य को भी वैसे ही भूमिका अदा करनी होगी। काश लक्ष्य ऐसा कर सका तो आने वाली पीढ़ियों के लिए यह एक प्रेरक शक्ति होगी। लक्ष्य के प्रमुख प्रेरक प्रो. हुकुम सिंह देशराजन लोधी (महामंत्री अ. भा. लोधी महासभा) ने गहन चिन्तन के बाद लक्ष्य स्थापना की।

ratiram verma agra
ratiram verma agra

भिंड में 1957 में ले. कर्नल श्री राम करन सिंह की अध्यक्षता में लक्ष्य का गठन हुआ। प्राचार्य रामेश्वर सिंह, श्री हरीसिंह नरवरिया, श्री जीवाराम नरवरिया आदि ने विधिवत लोधी छात्रावास का निर्माण (सामाजिक कार्य) आरम्भ किया। नागपुर में ई. नत्थूसिंह नागपुरे, जबलपुर में ई. सीताराम लोधी और प्रो. राव शिवराज सिंह लोधी, भोपाल में श्री साहब सिंह लोधवंशी, ग्वालियर में श्री रुस्तम सिंह नरवरिया के सहयोग से लक्ष्य ने समाज के उल्लेखनीय कार्य किये।

 

लक्ष्य संगठन के लिए निरन्तर प्रयास चलते रहे, जिनके फल स्वरुप अलीगढ़ में सितम्बर 1987 को मेरे (रतीराम वर्मा) संयोजकत्व में लक्ष्य का गठन हुआ। नियमावली का पंजीकरण कराया, लक्ष्य के बैनर तले प्रथम एक ऐतिहासिक सम्मेलन धर्म समाज कॉलेज अलीगढ़ के हाल में स्वजातीय सांसदों एवं विधायकों का सम्मान समारोह हुआ। इसके अलावा अनेक प्रोग्राम लक्ष्य ने किये। इसी क्रम में बुलन्दशहर, आगरा, एटा, लखनऊ, धौलपुर, महोबा, नागपुर, भोपाल, भिंड, ग्वालियर सहित देश के अनेक स्थानों पर लक्ष्य की गतिविधियाँ हुईं जिससे समाज में नई चेतना जाग्रत हुई। समाज ने महसूस किया कि लक्ष्य भविष्य में समाजोत्थान की कारगर कड़ी साबित होगा।

atiram verma agra family
atiram verma agra family

उ.प्र. में श्री वी. पी. सिंह उ.प्र. पुलिस और श्री धनपत सिंह कृषि विभाग उच्च पदस्थ अधिकारी के मार्गदर्शन में लखनऊ में सम्मलेन हुआ।

 

लक्ष्य का मुख्य उद्देश्य लोधी समाज के अधिकारी एवं कर्मचारियों को संगठित कर आपसी सहयोग से समाज का उत्थान, समाज में शिक्षा, नारी शिक्षा एवं उत्थान, समाज के महापुरुषों के इतिहास को समाज तक पहुंचाना, समाज के नि:सहाय, गरीबों को सहयोग प्रदान करना, समाज के युवाओं को प्रशासनिक, राजकीय सेवाओं, निजी सेवाओं आदि में चयनित हेतु सभी आवश्यक उपाय करना।

 

आओ मिलकर हम लक्ष्य रूपी बिजलीघर से समाज के हर वर्ग को प्रकाशित करने का स्वप्न साकार करने के लिए प्रयत्नशील हो।

 

मंजिल मिले न मिले मुझे इसका गम नहीं।।

मंजिल की जुस्तजू में मेरा कारवां तो है।।

रतीराम वर्मा

(आगरा लक्ष्य इकाई के संरक्षक, लक्ष्य के संस्थापक सदस्य,  सिचाई विभाग उत्तर प्रदेश के पूर्व अधिशासी अभियन्ता)

निवासः शास्त्रीपुरम, सिकंदरा, आगरा

मो. 9412377487

Dr. Bhanu Pratap Singh