आईबी के नए प्रमुख बने तपन कुमार डेका, रॉ चीफ का कार्यकाल बढ़ाया

आईबी के नए प्रमुख बने तपन कुमार डेका, रॉ चीफ का कार्यकाल बढ़ाया

NATIONAL


नई दिल्ली। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी तपन कुमार डेका (Tapan Kumar Deka) को शुक्रवार को खुफिया ब्यूरो (आईबी) का प्रमुख नियुक्त किया गया। वह अरविंद कुमार की जगह लेंगे, जिनका विस्तारित कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो रहा है।

कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक आधिकारिक आदेश के मुताबिक, डेका फिलहाल आईबी की अभियान शाखा की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। वह दो साल के लिए आईबी के प्रमुख नियुक्त किये गये हैं।

वह हिमाचल प्रदेश कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।

मंत्रालय ने एक अन्य आदेश में कहा कि गुप्तचर एजेंसी ‘रिसर्च एंड एनालिसिस विंग’ (रॉ) का नेतृत्व कर रहे सामंत गोयल का कार्यकाल और एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है।

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh