Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. ताज प्रेस क्लब पत्रकारों का एक मात्र ऐसा संगठन है, जहां निर्वाचन द्वारा पदाधिकारी चुने जाते हैं। दशकों से ताज प्रेस क्लब का भवन जीर्ण-शीर्ण हो रहा है। सुनयन शर्मा के अध्यक्षता में बनी कार्यकारिणी ने ताज प्रेस क्लब भवन का जीर्णोद्धार शुरू कराया है। इसमें उपाध्यक्ष मनोज मिश्र की अहम भूमिका है। नगर निगम से समन्यव करके काम शुरू कराया है।
मनोज मिश्र ने वॉट्सएप पर संचालित पत्रकारों के समूह में लिखा है- मुझे चुना, सही चुना। अब आप अपने फैसले पर गर्व करिए। अभी तो ये शुरुआत है, ताज प्रेस क्लब को और आगे ले जाना है। पत्रकारों के हितों को भी सुरक्षित रखना है। प्रेस क्लब में दो कमरे तैयार हो रहे हैं। कार्य प्रगति पर है। पूरे प्रेस क्लब का कायाकल्प करा रहा हूँ। जल्द तस्वीर बदली-बदली दिखेगी। 20 लाख से काम चल रहा है। अभी कुछ पैसा और स्वीकृत हो जाएगा। सारा काम पूरा होगा। मैंने जो वादा किया, वह पूरा कर रहा हूँ। जो वादा नहीं भी किया। वह कार्य भी करूंगा। आप द्वारा मुझे दिलाई गई प्रचंड मतों से जीत व्यर्थ नहीं जाएगी। आप लोगों का आगे भी ऐसे ही मुझ पर भरोसा बना रहे।

प्रेस क्लब का सभागार एकदम नए रूप में दिखाई देगा। यहां कार्यक्रम भव्यता के साथ किए जा सकेंगे। आशा की जा रही है कि शीघ्र ही ताज प्रेस क्लब नए रूप में दिखाई देगा।
- राधे-राधे के जयकारों से गूँजा आगरा का बल्केश्वर क्षेत्र, 3100+ माता-बहनों ने मंगल कलश यात्रा में शामिल होकर लिया पुण्य-लाभ - August 21, 2025
- YURIWOORI: Premium Korean Skincare Now in India - August 21, 2025
- नोरा फतेही जैसी दिखे बीवी, इसलिए 3-3 घंटे एक्सरसाइज करने को मजबूर करता है पति, मामला पहुंचा थाने - August 21, 2025