सुनील शेट्टी का महेश बाबू को जवाब: बाप, बाप ही होता है

सुनील शेट्टी का महेश बाबू को जवाब: बाप, बाप ही होता है

ENTERTAINMENT


साउथ बनाम बॉलीवुड। ये बहस लंबी छिड़ चुकी है। दोनों इंडस्ट्री के स्टार्स बहस कर रहे हैं कि कौन ज्यादा बेहतर है! इनके बीच जुबानी जंग छिड़ चुकी है। हाल ही में साउथ सुपरस्टार महेश बाबू ने ये कहा कि ‘बॉलीवुड उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकता और वो हिंदी फिल्मों में अपना टाइम बर्बाद नहीं करना चाहते’ (हालांकि, बाद में उन्होंने इस पर सफाई भी दी)। महेश बाबू के इस स्टेटमेंट के बाद हलचल मच गई। अब बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी भी इस बहस में कूद पड़े हैं। उन्होंने कहा कि ‘बाप, बाप ही होता है। बॉलीवुड हमेशा बॉलीवुड ही रहेगा। इंडिया को पहचानेंगे तो बॉलीवुड के हीरोज को पहचान ही लेंगे।’
सुनील शेट्टी ने आजतक को दिए इंटरव्यू में कहा कि वो भी साउथ से आते हैं, लेकिन उनकी कर्मभूमि मुंबई है इसलिए उन्हें मुंबईकर कहा जाता है। उन्हें लगता है कि साउथ वर्सेज बॉलीवुड का सीन सोशल मीडिया पर बनाया गया है। सभी भारतीय हैं। जैसे अगर डिजिटल प्लेटफॉर्म को देखा जाए तो वहां भाषा नहीं, बल्कि कंटेंट मैटर करता है। सच्चाई ये है कि ऑडियंस फैसला ले रही है कि उसे क्या देखना है और क्या नहीं।
‘बॉलीवुड हमेशा बॉलीवुड रहेगा’
सुनील शेट्टी बोले, ‘परेशानी वाली बात ये है कि हम ऑडियंस को भूल चुके हैं। हमें कंटेंट पर काम करना चाहिए। हालांकि, सिनेमा में हमेशा उनसे लोग यही कहते हैं कि सिनेमा हो या ओटीटी, बाप हमेशा बाप ही रहेगा और फैमिली मेंबर्स, फैमिली मेंबर्स ही रहेंगे। बॉलीवुड हमेशा बॉलीवुड रहेगा। इंडिया को पहचानेंगे तो बॉलीवुड के हीरोज को तो पहचान ही लेंगे!’
महेश बाबू ने क्या कहा था?
महेश बाबू के इस बयान को लेकर काफी हंगामा मचा हुआ है। उन्होंने कहा था, ‘बॉलीवुड मुझे अफोर्ड नहीं कर सकता इसलिए मैं उस इंडस्ट्री में काम करके अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहता।’
बाद में दी सफाई
हालांकि, अपने बयान पर बवाल बढ़ता देख महेश बाबू ने सफाई भी दी। उन्होंने कहा कि वो जहां (साउथ) फिल्में कर रहे हैं, वहां कंफर्टेबल हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं सभी भाषाओं की इज्जत करता हूं।’
-एजेंसियां

Dr. Bhanu Pratap Singh