27 अक्टूबर को रिलीज हो रही है नितिन गडकरी के जीवन पर आधारित फिल्म ‘गडकरी’ – Up18 News

27 अक्टूबर को रिलीज हो रही है नितिन गडकरी के जीवन पर आधारित फिल्म ‘गडकरी’

ENTERTAINMENT

 

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी देश की राजनीति में एक बड़ा नाम हैं। भारत में सड़क परिवहन और राजमार्गों के लिए सबसे लंबे समय तक काम करने वाले नितिन गडकरी को ‘हाईवे मैन ऑफ इंडिया’ के नाम से भी जाना जाता है। देश के विकास के लिए हमेशा आगे रहने वाले नितिन गडकरी के जीवन पर आधारित फिल्म ‘गडकरी’ जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाली है। इसकी रिलीज डेट सामने आ चुकी है।

हाल ही में फिल्म Gadkari का पोस्टर सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया है। अभिजीत मजूमदार की और अक्षय देशमुख फिल्म्स की बनाई यह फिल्म अक्षय अनंत देशमुख की है। इस फिल्म की कहानी और डायरेक्शन अनुराग राजन भुसारी ने किया है। ‘गडकरी’ में नितिन गडकरी का किरदार कौन निभाएगा, ये जानने के लिए दर्शक एक्साइटेड हैं। फिल्म ‘गडकरी’ के ट्रेलर और टीजर का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

गडकरी’ पर बनी फिल्म कब होगी रिलीज?

फिल्म के बारे में डायरेक्टर अनुराग भुसारी कहते हैं, ‘राजनीति में नितिन गडकरी का करियर बहुत बेहतरीन है। विद्वान, प्रभावी स्पीकर, कठोर, बड़े विचारों वाले नेता, सड़क सुधार के प्रवर्तक। लोग उनकी पर्सनैलिटी के हर पहलू को जानते हैं। समाज कल्याण के लिए जुनूनी इस नेता के राजनीतिक सफर को बहुत से लोग जानते हैं लेकिन उनकी निजी जिंदगी और यंग एज भी उतना ही दिलचस्प है। ऐसे नेता के जीवन को इस फिल्म के जरिए दर्शकों के सामने पेश करने की कोशिश की गई है। यह फिल्म 27 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।’

इन नेताओं पर बनी हैं बायोपिक्स

पिछले कुछ सालों में कई नेताओं की बायोपिक्स दर्शकों के सामने आई हैं। लोगों के बीच ‘ठाकरे’, ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’, ‘थलाइवी, पीएम’, ‘नरेंद्र मोदी’ जैसी बायोपिक्स आ चुकी हैं। अब लोगों को गडकरी की बायोपिक का बेसब्री से इंतजार है।

Dr. Bhanu Pratap Singh