गुरु सम्मान समारोह में खिले श्रद्धा के पुष्प
समारोह की अभिव्यक्ति — श्रद्धा का मंच
अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर आत्मनिर्भर प्रशिक्षण केंद्र के बच्चों ने अपनी शिक्षिकाओं को शॉल ओढ़ाकर और माल्यार्पण कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने शिक्षक-छात्र के पवित्र बंधन को निहारते हुए आत्मीय भाव प्रकट किए।
बच्चों ने अपने शिक्षकों के प्रति सच्चे मन से श्रद्धा और प्रेम के भाव व्यक्त किए।
मुख्य वक्ता — गुरु की महिमा का बखान
इस अवसर पर आगरा विकास मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन ने मुख्य वक्ता के रूप में बच्चों को संबोधित किया और गुरु की महिमा का बखान किया। उन्होंने कहा कि पहला शिक्षक हमारे माता-पिता होते हैं और विद्यालय में मिलने वाला शिक्षक जीवन को अगले आयाम देता है।
संयोजक का संदेश — परमात्मा से मार्गदर्शन
आगरा विकास मंच के संयोजक सुनील कुमार जैन ने कहा कि परमात्मा स्वयं सभी गुरुओं का गुरु है और मन का अंधकार तभी मिटता है जब हम परमात्मा की शरण में जाते हैं। समारोह में शिक्षिका पल्लवी की विशिष्ट प्रशंसा भी की गई।

बाल सहभागिता — कार्यक्रम का रंग
समारोह में सलोनी, गुनगुन, गंगू, लक्ष्मी, पूनम, काजल, डेविड, संजना, डॉली, साक्षी, निशु सहित अनेक बच्चों की उपस्थिति और सक्रिय भागीदारी रही, जिसने आयोजन को गरिमा और उत्साह दोनों से परिपूर्ण किया।
- मुलायम सिंह यादव की तृतीय पुण्यतिथि पर सैफई में सपा परिवार ने अर्पित की श्रद्धांजलि, अखिलेश बोले- नेताजी के बताए रास्ते पर चलकर हमेशा संघर्ष करेंगे - October 10, 2025
- B.Ed पास अभ्यर्थियों के लिए बड़ी राहत, यूपी सरकार ने मंज़ूर किया PDPET ब्रिज कोर्स, NIOS करेगा आयोजित - October 10, 2025
- B.Ed पास अभ्यर्थियों के लिए बड़ी राहत, यूपी सरकार ने मंज़ूर किया PDPET ब्रिज कोर्स, NIOS करेगा आयोजित - October 10, 2025