topper students

विद्या भारती के स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थी सौभाग्यशालीः बलबीर पुंज

Education/job

सूरसदन में शिक्षा के साथ संस्कार का दिग्दर्शन

विद्यालय के छात्रों ने पार्किंग व्यवस्था संभाली

सरस्वती विद्या मंदिर की 75 बलिदानियों पर पुस्तक

सूरसदन में मेधावी छात्रो को किया गया पुरस्कृत

 

Agra, Uttar Pradesh, India. सरस्वती विद्या मंदिर, कमला नगर, आगरा में पढ़ाई के साथ-साथ संस्कार भी दिए जाते हैं। इसकी बानगी सूरसदन में मिली। विद्यालय ने आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर 75 ज्ञात -अज्ञात वीर बलिदानियों के जीवन परिचय पर आधारित पुस्तक प्रकाशित की है। इसका विमोचन तथा मेधावी छात्र पुरस्कार वितरण समारोह सूरसदन सभागार में हुआ। कार्यक्रम जबर्दस्त रहा। पूरी तरह अनुशासित। पहली बार सूरसदन पार्किंग में वाहनों को ठीक से खड़ा कराया गया। यह काम भी विद्यालय के एनसीसी छात्रों ने किया। तालियां भी विशेष अंदाज में बजाई गई। भारत माता की जयकार होती रही। छात्रों में देशभक्ति की भवना और अधिक प्रज्ज्वलित हुई।

 

इन्होंने प्रज्ज्वलित किया शिक्षा का दीप

मुख्य वक्ता यतींद्र कुमार (अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री विद्या भारती)  विशिष्ट अतिथि बलबीर पुंज (स्तंभकार एवं पूर्व राज्यसभा सांसद), नवीन जैन (महापौर, आगरा), नचिकेता झा (पुलिस महानिरीक्षक, आगरा) राकेश गर्ग (उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड), चंद्र प्रकाश द्विवेदी (मंत्री, भारतीय शिक्षा समिति), सरस्वती विद्या मंदिर के अध्यक्ष महेंद्र गर्ग व प्रबंधक विजय कुमार गोयल ने मां सरस्वती चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व पुष्पार्चन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

 

अज्ञात बलदानियों को खोजाः विजय गोयल

कार्यक्रम की भूमिका रखते हुए विद्यालय के प्रबंधक विजय गोयल ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 75 ज्ञात-अज्ञात वीर बलिदानियों के जीवन परिचय पर आधारित पुस्तक प्रकाशित की है। अनेक वीर बलिदानीयों को इतिहास के पन्नों में प्रमुखता से स्थान नहीं मिल पाया। अतः सरस्वती विद्या मंदिर परिवार ने गांव-गांव और शहर-शहर के ऐसे वीर बलिदानियों की जीवन गाथा को खोज कर पुस्तक में समाहित किया है, जिससे वर्तमान पीढ़ी यह जान सके कि हमारे पुरखों ने देश की आजादी के आंदोलन में योगदान किया। इसका संकलन कार्य सुनील चौधरी, भूपेंद्र राघव, राकेश चौरसिया तथा तुषार गर्ग ने किया है।

नौकरी पैदा करने वाले बनें- बलबीर पुंज

प्रख्यात स्तंभकार व पत्रकार बलबीर पुंज ने कहा प्रसन्नता की बात यह है कि अमृत महोत्सव के समय यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। सौभाग्य की बात है कल ही देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आई एन एस विक्रांत का उद्घाटन किया। साथ ही शिवाजी महाराज का चिन्ह विक्रांत को दिया। विद्यार्थियों से उन्होंने कहा कि नौकरी पैदा करने वाले बनें नाकि नौकरी मांगने वाले, यही शिक्षा का उद्देश्य होना चाहिए। वर्तमान शिक्षा नौकरी मांगने वाले लोगों को पैदा कर रही हैष। आप सौभाग्यशाली हैं कि विद्या भारती के स्कूल में पढ़ रहे हैं, जहां शिक्षा के साथ संस्कार भी दिए जाते हैं।

 

महापौर ने मोबाइल से दूर रहने का संकल्प कराया

आगरा के महापौर ने छात्रों को मोबाइल से दूर रहने का संकल्प कराया। अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्राचार्य श्री कृष्ण कांत द्विवेदी ने कराया। विद्यालय की उपलब्धियों का वर्णन किया। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के अध्यक्ष सीए महेंद्र गर्ग ने किया।

 

15 वर्षों के अंदर भारत विश्व गुरु बनेगाः यतीन्द्र कुमार

मुख्य वक्ता  यतींद्र कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा-  देश को स्वतंत्र कराने में कुछ लोगों ने नहीं बल्कि संपूर्ण समाज ने ह लड़ाई लड़ी। आजादी के समय उत्साह का वातावरण था लेकिन कुछ वर्षों में वह कम हो गया था क्योंकि हमारी सोच और व्यवहार यूरोपियन ही रहा। इस देश की शिक्षा धर्मविहीन शिक्षा हो गई थी। जो शिक्षा समाज एवं परिवार का निर्माण करती है वह शिक्षा नहीं रही। दुनिया में नंबर वन बनने की हमारी क्षमता थी पर वह क्षमता हम विकसित नहीं कर सके। आजादी के 75 वर्षों के बाद अमृत महोत्सव के अवसर पर पुनः यह उत्साह दिखाई दिया। यह उत्साह हमेशा बना रहे इसकी आवश्यकता है। हमें अपने देश के महापुरुषों के प्रति गौरव का भाव बना रहना चाहिए। स्वाभिमान का भाव भी जगना चाहिए। देश हमें देता है सब कुछ हम भी तो कुछ देना सीखें, यह भाव विद्यार्थियों के बीच बना रहे। हम अपने पौरुष और पराक्रम से भारत को पुनः अखंड करेंगे। 15 वर्षों के अंदर भारत विश्व गुरु बनेगा, ऐसी हमारी संकल्पना है।

book release
पुस्तक का विमोचन करते अतिथि।

ऊंचाई पर टिके रहना कठिनः राकेश गर्ग

उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड के उपाध्यक्ष राकेश गर्ग ने अपने संबोधन में कहा कि ऊंचाइयों तक पहुंचना कठिन है और उतना ही कठिन उस पर टिके रहना है। जिनको पुरस्कार मिले हैं, उन्हें बधाई है। जिन्हें नहीं मिले आगे प्रयास करें।

 

इन छात्रों को किया पुरस्कृत

मंच पर मेधावी छात्रों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया। प्रथम स्थान प्राप्त छात्र आर्यन वर्मा, केशव अग्रवाल, रुकुम शर्मा, सार्थक अग्रवाल, पृथ्वीराज चौहान, प्रणब नगाइच, आदित्य गुप्ता द्वितीय स्थान पर प्रतीक तोमर, कृष्णा गुप्ता, रॉबिन परिहार, अंकित जादौन, कृष्णा महेश्वरी, अनमोल शर्मा, श्रेयांक कौशिक, वैभव पचौरी तथा तृतीय स्थान पर कृष्णा अग्रवाल, शिवम यादव, हर्षित गोयल, कार्तिक अग्रवाल, सुनंद गर्ग, अक्षत कुलश्रेष्ठ व मुदित गर्ग रहे। कक्षा 12 में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को नकद पुरस्कार भी प्रदान किए गए।

 

राष्ट्रगान से समापन

राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम की व्यवस्था में प्रमुख रूप से कृष्ण कांत द्विवेदी, ज्ञानेंद्र तिवारी, अमित कुमार गौड, मनोज यादव, मयंक शर्मा, तुषार गर्ग, नवनीत जैन, कृष्ण चंद्र दुबे, शिवेंद्र यादव, सुरेश श्रीवास्तव का सहयोग किया।

Dr. Bhanu Pratap Singh