यूपी: मार्च में तेज धूप ने म‌ई-जून की गर्मी का कराया एहसास, तापमान में अभी उतार चढ़ाव

REGIONAL

वाराणसी। आध्यात्मिक नगरी काशी में मौसम का मिजाज बदल गया है। तेज धूप और हवा की रफ्तार थमने से उमस महसूस होने लगी है। आज बुधवार सुबह तीखी धूप निकली और दिन चढ़ने के साथ ही बढ़ती गई। धूप की वजह से सड़कों पर सन्नाटा दिखने लगा। लोग किसी काम से बाहर निकले भी तो सूरज की तपिश से बचने के लिए गमछा से चेहरा ढके रहे।

मार्च के दूसरे हफ्ते से ही मौसम तल्ख होने लगा है। कभी तेज धूप हो रही है तो कभी बादल छाए रहने के साथ ही पछुआ हवाएं चल रही हैं। बुधवार सुबह से ही धूप तेज निकली। दिन चढ़ने के साथ ही ऐसी तपिश रही कि लगा जैसे मई और जून का महीना चल रहा हो। इस बीच तापमान में भी उतार चढ़ाव देखने को मिला।

होली के दिन भोर में बूंदाबांदी के बाद मंगलवार को मौसम साफ हो गया। सुबह हल्की बदली के बाद दिन में हवा न चलने और तेज धूप होने से लोग सूरज की तपिश से परेशान रहे। शाम को भी हवा नहीं चली कि लोगों को थोड़ी राहत मिले। तापमान भी 37 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया।मंगलवार को अधिकतम तापमान बढ़कर 37.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जबकि न्यूनतम तापमान 18.8 रिकॉर्ड किया गया। दोनों तापमान औसत से एक डिग्री सेल्सियस अधिक रहा।

बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव का कहना है कि इस बार गर्मी लोगों को खूब सताएगी। इसी सप्ताह तापमान के 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है।

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh