ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में 30 जनवरी से 1 फरवरी 2026 तक आयोजित होने जा रहे WOFA 2.0 (World of Financial Affairs) में वैश्विक बिज़नेस, फाइनेंस और पॉलिसी जगत से जुड़े प्रतिनिधियों की व्यापक भागीदारी देखने को मिलेगी। इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर SARC Global की उपस्थिति को खास तौर पर अहम माना जा रहा है, जो हॉल नंबर 9 और 10 में स्टॉल नंबर 8 पर उद्योग जगत से सीधा संवाद करेगा।
कार्यक्रम के दौरान आयोजित होने वाले SARC Leadership Roundtables में कॉरपोरेट अनुपालन, रेगुलेटरी स्पष्टता और दीर्घकालिक बिज़नेस ग्रोथ जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित चर्चा होगी। इन सत्रों का नेतृत्व करेंगे SARC Global के संस्थापक और ग्लोबल लीडर सुनील कुमार गुप्ता, जो हाल ही में दावोस 2026 में आयोजित वैश्विक आर्थिक विमर्श में भाग लेकर भारत लौटे हैं।
सुनील कुमार गुप्ता का मानना है कि भारत अब केवल एक उभरती अर्थव्यवस्था नहीं, बल्कि वैश्विक नीति-निर्धारण और निवेश संवाद में एक प्रभावशाली भूमिका निभाने की ओर बढ़ रहा है। उनके अनुसार, “आज की वैश्विक अर्थव्यवस्था में स्पष्ट नीतियां, पारदर्शिता और भरोसेमंद अनुपालन ढांचा किसी भी व्यवसाय की साख और विस्तार का मूल आधार बन चुके हैं।”
WOFA 2.0 के मंच से उनका फोकस भारतीय कंपनियों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने, अंतरराष्ट्रीय निवेशकों की अपेक्षाओं को समझने और बदलते रेगुलेटरी परिदृश्य के अनुरूप रणनीतिक सोच विकसित करने पर रहेगा। उनका दृष्टिकोण यह है कि अनुपालन को केवल कानूनी बाध्यता के रूप में नहीं, बल्कि दीर्घकालिक बिज़नेस ग्रोथ और संस्थागत विश्वसनीयता के साधन के रूप में देखा जाना चाहिए।
आयोजन में भाग लेने वाले विज़िटर गेट नंबर 3 और 4 से प्रवेश कर सकते हैं, जबकि गेट नंबर 12 पर सेल्फ-पार्किंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी। WOFA 2.0 को ऐसे मंच के रूप में देखा जा रहा है, जहां भारतीय और वैश्विक बिज़नेस लीडर्स भविष्य की आर्थिक दिशा और नीतिगत प्राथमिकताओं पर गंभीर एवं व्यावहारिक संवाद करेंगे।
- चांदी पर हॉलमार्किंग की तैयारी: आगरा में BIS और IBJA का महामंथन, उपभोक्ताओं को मिलेगी शुद्धता की गारंटी - January 30, 2026
- Agra News: भक्ति और परंपरा का संगम, लड्डू गोपाल के सामूहिक अभिषेक और 56 ब्राह्मणों के दान से संपन्न हुआ एकादशी उद्यापन समारोह - January 30, 2026
- घरवालों के सामने पति ने मजाक में कहा ‘बंदरिया’, आहत होकर मॉडल पत्नी ने लगा ली फांसी - January 30, 2026