मथुरा। महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में फंसे कथावाचक अनिरुद्धाचार्य की कानूनी परेशानी अब और बढ़ गई है। अक्टूबर में वायरल हुए विवादित वीडियो के मामले में सीजेएम न्यायालय ने दायर याचिका पर परिवाद दर्ज कर लिया है। परिवाद दर्ज होने के बाद अब इस मामले में उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई आगे बढ़ेगी।
अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 1 जनवरी तय की है, जिसमें याचिकाकर्ता मीरा राठौर के बयान दर्ज किए जाएंगे।
क्या है पूरा मामला?
अक्टूबर में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुआ था। इसमें उन्होंने बेटियों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा था कि “आजकल बेटियों की शादी 25 वर्ष में होती है, तब तक वे कई जगह मुंह मार चुकी होती हैं।”
इस बयान को लेकर भारी विरोध हुआ था और कई संगठनों ने इसे महिलाओं का अपमान बताया था। विवाद बढ़ने पर अनिरुद्धाचार्य ने सफाई देते हुए दावा किया था कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया, और वह महिलाओं की इज्जत करते हैं।
मीरा राठौर ने किया था वाद दायर
अखिल भारत हिंदू महासभा की आगरा जिलाध्यक्ष मीरा राठौर ने इस टिप्पणी पर नाराजगी जताते हुए सीजेएम उत्सव राज गौरव की अदालत में वाद दायर किया था। सुनवाई के बाद कोर्ट ने इसे परिवाद के रूप में दर्ज कर लिया है।
मीरा राठौर के अधिवक्ता मनीष गुप्ता ने बताया कि परिवाद दर्ज होना उनके लिए बड़ी सफलता है और अब आगे की सुनवाई में मामले को विस्तृत रूप से रखा जाएगा।
प्रेसवार्ता की अनुमति नहीं
सूत्रों के अनुसार, मीरा राठौर ने इस प्रकरण पर प्रेसवार्ता करने की अनुमति मांगी थी, लेकिन प्रशासन की ओर से सुरक्षा और कानून-व्यवस्था के मद्देनज़र अनुमति नहीं दी गई।
परिवाद दर्ज होने के साथ ही अनिरुद्धाचार्य की मुश्किलें बढ़ गई हैं, और आने वाले दिनों में मामला और गंभीर रूप ले सकता है।
- ताज साहित्य उत्सव में शब्दों का उत्सव: समाज, समय और संवेदनाओं की जीवंत प्रस्तुति - January 12, 2026
- ‘गूगल कर लो कीमत…’: जब माघ मेले में अपनी लग्जरी कार के साथ पहुंचे जगतगुरु सतुआ बाबा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अंदाज - January 12, 2026
- प्रयागराज माघ मेला 2026: रुद्राक्ष ही वस्त्र और रुद्राक्ष ही शिव; जानें क्यों खास है मौनी बाबा का 11 फीट ऊंचा रुद्राक्ष शिवलिंग - January 12, 2026