noida DM

आंसुओं में भीगी है ये कहानी, पीड़ित के समक्ष सड़क पर बैठे डीएम, देखें वीडियो

Crime NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL

Noida (Uttar Pradesh, India) नोएडा कलक्ट्रेट परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक शख्स अपने बच्चों को लेकर कलक्ट्रेट पहुंचा और परिवार के साथ डीएम की गाड़ी के आगे धरने पर बैठ गया। हालांकि डीएम सुहास एलवाई खुद ऑफिस से बाहर आए। पीड़ित के समक्ष जमीन पर बैठक बात सुनी। पीड़ित को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद युवक परिवार के साथ वापस लौट गया।

प्लॉट पर कब्जा का आरोप

पीड़ित परिवार के साथ ख़ुद ज़मीन पर बैठकर उनकी गुहार सुनते जिस शख्स को आप तस्वीरों में देख रहे हैं, ये गौतमबुद्धनगर के डीएम सुहास एलवाई हैं। जिस पीड़ित परिवार के मुखिया को आप डीएम से गुहार लगाते देख रहे हैं वो शख्स सूरजपुर थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी प्रताप है। दरअसल पीड़ित परिवार का आरोप है कि कुछ दबंगों ने इसके प्लॉट पर कब्जा कर लिया है। आरोप है कि पीड़ित ने परिवार के लिए प्लॉट खरीदा था मगर दबंग पीड़ित को प्लाट पर कब्जा नहीं लेने दे रहे हैं।

बच्चों के साथ आत्मदाह की चेतावनी

इतना ही नहीं आरोप तो यहां तक है कि जब पीड़ित ने इसका विरोध किया तो दबंग आरोपियों ने उसको और उसके परिवार को जमकर पीटा, और पीड़ित के मुताबिक शिकायत के बाद भी स्थानीय पुलिस ने आरोपियों के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे परेशान होकर पीड़ित आज बच्चों के साथ कलक्ट्रेट पहुंचा। डीएम की गाड़ी के आगे धरने पर बैठ गया। पीड़ित ने पुलिस और प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर उसके परिवार को न्याय नहीं मिला तो वो अपने बच्चों के साथ आत्मदाह कर लेगा।

कार्रवाई का निर्देश

हालांकि युवक के बाहर बैठने की सूचना पर डीएम ख़ुद ऑफिस से बाहर आये और डीएम ने पीड़ित परिवार के साथ ज़मीन पर बैठकर उनकी बात सुनी। डीएम ने पीड़ित परिवार को निष्पक्ष जांच और न्याय दिलाने के आश्वासन दिया है। इसके बाद पीड़ित अपने परिवार के साथ वापस लौट गया। डीएम ने संबधित अधिकारियों को निष्पक्ष जांच और आरोपियों के ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।