जम्मू: लश्कर के आतंकी को भाजपा से जोड़ने पर प्रदेश अध्‍यक्ष ने दिया जवाब

जम्मू: लश्कर के आतंकी को भाजपा से जोड़ने पर प्रदेश अध्‍यक्ष ने दिया जवाब

POLITICS


बीते रविवार जम्मू के रियासी ज़िले में एक गाँव के लोगों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को पुलिस के हवाले किया. इसके बाद दावा किया जाने लगा कि इनमें से एक आतंकवादी इसी साल मई महीने तक बीजेपी के अल्पसंख्यक इकाई से जुड़ा था. हालाँकि, अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना ने इस पर स्पष्टीकरण दिया है.
रैना ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “तालिब हुसैन शाह जो लश्कर आतंकी है और उसका साथी फ़ैज़ल अहमद डार लगातार एक पत्रकार के रूप में भाजपा कार्यालय में आते थे. ये लोग जम्मू-कश्मीर में भाजपा ऑफ़िस में प्रेस वार्ता और भाजपा की राजनीतिक रैली एक पत्रकार के नाते कवर करने आते थे.”
उन्होंने कहा, “ऐसा लगता है कि तालिब हुसैन शाह ने जम्मू-कश्मीर में स्थित त्रिकुटा नगर में भाजपा के दफ़्तर के बाहर रेकी की. इन्होंने ये सारे फ़ोटो और वीडियो पाकिस्तान के कब्ज़े वाले जम्मू-कश्मीर में लश्कर के सरगना को भेजे. ये बहुत ही गंभीर मामला है.”
रवींद्र रैना ने इससे पहले सोमवार को भी बयान दिया था कि तालिब हुसैन बीजेपी का सक्रिय और प्राथमिक सदस्य नहीं है.
रविवार को इन आतंकवादियों को पकड़ने की बहादुरी दिखाने के लिए जम्मू-कश्मीर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पाँच लाख रुपए की इनामी राशि का एलान किया था. इसके अलावा डीजीपी दिलबाग़ सिंह ने भी दो लाख रुपए के इनाम की घोषणा की थी.
-एजेंसियां