Agra (Uttar Pradesh, Inida)। एमजी रोड स्थित मल्होत्रा नर्सिंग एंड मैटरनिटी होम और सिकंदरा स्थित रेनबो हॉस्पिटल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन कान्हाओं की किलकारियां गूंजीं। दोनों ही अस्पतालों में तीन लड़कों का जन्म हुआ। परिवारीजनों ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। वहीं जन्माष्टमी के दिन खुशियों की किलकारी गूंजी तो परिवारीजनों ने शिशु का कान्हा का रूप माना।
12 अगस्त को भी होंगे प्रसव
डॉ. निहारिका मल्होत्रा, डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा, डॉ. सरिता दीक्षित, डॉ. मनप्रीत शर्मा और डॉ. शैमी बंसल ने बताया कि रेनबो हॉस्पिटल और मल्होत्रा नर्सिंग होम दोनों ही जगह 12 अगस्त को भी दो से तीन प्रसव किए जाने हैं।

झांकी सजाई
इस दौरान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के चलते दोनों ही अस्पतालों में मुरली मनोहर और बाल गोपाल की आकर्षक झांकियां सजाई गई हैं। लोगों से घर पर रहते हुए परिवारीजनों के साथ और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करते हुए त्योहार मनाने का आग्रह किया जा रहा है।
- स्वच्छता में चमका आगरा का नाम, आगरा विकास मंच ने किया महापौर एवं नगर आयुक्त का सम्मान - July 23, 2025
- “एक पेड़ माँ के नाम” — जयपुरिया कॉलोनी आगरा में सिंहवाहिनी संस्था ने किया वृक्षारोपण का भावपूर्ण आयोजन - July 19, 2025
- ब्रजभाषा काव्य मंच ने आगरा में पूर्वजों की स्मृति में लगाए पौधे, प्रकृति रक्षा का संकल्प - July 17, 2025