Agra (Uttar Pradesh, Inida)। एमजी रोड स्थित मल्होत्रा नर्सिंग एंड मैटरनिटी होम और सिकंदरा स्थित रेनबो हॉस्पिटल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन कान्हाओं की किलकारियां गूंजीं। दोनों ही अस्पतालों में तीन लड़कों का जन्म हुआ। परिवारीजनों ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। वहीं जन्माष्टमी के दिन खुशियों की किलकारी गूंजी तो परिवारीजनों ने शिशु का कान्हा का रूप माना।
12 अगस्त को भी होंगे प्रसव
डॉ. निहारिका मल्होत्रा, डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा, डॉ. सरिता दीक्षित, डॉ. मनप्रीत शर्मा और डॉ. शैमी बंसल ने बताया कि रेनबो हॉस्पिटल और मल्होत्रा नर्सिंग होम दोनों ही जगह 12 अगस्त को भी दो से तीन प्रसव किए जाने हैं।

झांकी सजाई
इस दौरान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के चलते दोनों ही अस्पतालों में मुरली मनोहर और बाल गोपाल की आकर्षक झांकियां सजाई गई हैं। लोगों से घर पर रहते हुए परिवारीजनों के साथ और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करते हुए त्योहार मनाने का आग्रह किया जा रहा है।
- हिंदी से न्याय अभियान: देशभर से अब तक पौने दो करोड़ हस्ताक्षर - September 28, 2024
- अंतरराष्ट्रीय ताजरंग महोत्सव में नौ हस्तियों को नवरत्न सम्मान, यहां देखें पूरी सूची - September 22, 2024
- अंतरराष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव में देश-विदेश से आए रंगकर्मी जमा रहे रंग, चाहिए आपका संग, आज अंतिम दिन - September 22, 2024