आगरा: थाना न्यू आगरा के केंद्रीय हिंदी संस्थान रोड स्थित नगला बूढ़ी में शुक्रवार रात लगभग 8 बजे एक तेज रफ्तार कार ने 7 लोगों को कुचल दिया। हादसे की चपेट में आने वालों में ऑनलाइन फूड डिलीवरी कर्मचारी, एक मां-बेटा और दो दोस्त शामिल थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दयालबाग मार्ग से 80 फूटा की ओर आ रही यह कार पुलिस चेकिंग से बचने के लिए तेज रफ्तार में दौड़ रही थी। सबसे पहले कार ने घर से 200 मीटर की दूरी पर शराब के ठेके के पास जतिन रिसॉर्ट के सामने ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाले कर्मचारी को टक्कर मारी। बाइक पर सवार डिलीवरी कर्मचारी को टक्कर के बाद भी चालक ने वाहन नहीं रोका।
कुछ दूरी पर नगला बूढ़ी निवासी बबली (38), उनका बेटा गोलू और पेंटर कमल (23) व कृप उर्फ कृष्णा (20) कार की चपेट में आ गए। इसके बाद कार लगभग 100 मीटर आगे डिवाइडर से टकराई और तीन बार पलटते हुए प्रेमचंद के घर के बाहर बैठे लोगों पर जा गिरी। इस दौरान प्रेमचंद के भतीजे राहुल और वीरेंद्र दब गए।
हादसे के बाद मची चीख-पुकार
हादसे के तुरंत बाद मोहल्ले में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर कार को सीधा किया और दबे हुए लोगों को बाहर निकाला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एसएन मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां बबली, भानु प्रताप, कमल, कृष्णा और बटेश (50) को मृत घोषित कर दिया गया। दो अन्य की हालत गंभीर है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार चालक नशे में था और पुलिस से बचने के लिए वाहन को अनियंत्रित गति में दौड़ा रहा था। टक्कर के समय कार का एयरबैग खुल गया, जिससे चालक की जान बच गई। हादसे के बाद कार लॉक हो गई, जिसे स्थानीय लोगों ने शीशा तोड़कर बाहर निकाला और चालक को पीटा।
पुलिस ने लोगों के आक्रोश के बीच चालक को थाने ले जाकर हिरासत में लिया। आसपास के लोग मुआवजे की मांग करते हुए हंगामा कर रहे थे। बाद में अपर पुलिस उपायुक्त आदित्य सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और हादसे वाली कार को कब्जे में ले लिया।
मोहल्ले के लोग और परिवार के सदस्य इस हादसे से गहरे सदमे में हैं। पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है और चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
- मथुरा: स्पा सेंटर में चल रहा था ‘गंदा काम’, पुलिस ने मारा छापा, पांच युवतियां और छह लड़के गिरफ्तार - October 25, 2025
- Agra News: गली में बाइक की रफ्तार धीमी करने की हिदायत देने पर बुजुर्ग की पीट-पीट कर हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार - October 25, 2025
- हास्य अभिनेता सतीश शाह का 74 वर्ष की आयु में निधन, फिल्म और टीवी जगत में छोड़ी अमिट छाप - October 25, 2025