बिहार के बक्सर में ज़हरीली शराब पीने से पाँच लोगों की मौत

REGIONAL


बिहार के बक्सर ज़िले में ज़हरीली शराब पीने से पाँच लोगों की मौत हो गई है और चार की हालत गंभीर बनी हुई है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बक्सर ज़िले की डुमरांव विधानसभा के अंतर्गत पड़ने वाले अंसारी नामक गाँव में ये घटना हुई है.
बक्सर के पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि प्रशासन को इस संदर्भ में जानकारी मिली है और पुलिस मामले की जाँच कर रही है.
डुमरांव के भाकपा (माले) विधायक ने इस मामले में कहा कि सरकार मृतकों के परिजनों को आपदा के तहत मुआवज़ा दे, क्योंकि वो सरकार की बेजा नीतियों के ही शिकार हुए हैं. साथ ही वे सरकार से माँग करते हैं कि परिवार के आश्रितों को सरकारी नौकरी दी जाए.
पिछले साल भी बिहार में गोपालगंज, बेतिया और सिवान में 50 से अधिक लोगों की मौत ज़हरीली शराब पीने से हो गई थी.
वहीं, साल की शुरुआत में ही मुख्यमंत्री के गृह ज़िले (नालंदा) के बाद छपरा ज़िले के भी दर्जन भर से अधिक लोगों की मौत ‘ज़हरीली शराब’ पीने से हो गई.
शराबबंदी के मसले पर विपक्ष सरकार पर लगातार हमले करता रहा है. विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और सरकार में साथी जीतन राम माझी शराब पर पाबंदी के बाद भी शराब मिलने पर सवाल उठाते रहे हैं.
-एजेंसियां

Dr. Bhanu Pratap Singh