5 दिसंबर को 3:30 घंटे के लिए दादाजी महाराज की पवित्र रज के दर्शन कर सकते हैं
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, Bharat, India. राधास्वामी सत्संग के आदि केंद्र हज़ूरी भवन पीपल मंडी आगरा में विशेष सत्संग महोत्सव के दूसरे दिन मत के तृतीय आचार्य परम पुरुष पूरन धनी लालाजी महाराज के भंडारे का आयोजन हुआ। प्रात: ११:३० बजे लालाजी महाराज की समाध पर आरती सत्संग आरम्भ हुआ। तत्पश्चात भोग लगाया गया और पंगत की शुरुआत हुई। महोत्सव में आये हज़ारों सत्संगियों ने प्रसाद ग्रहण किया।
परम पुरुष पूरन धनी लालाजी महाराज मत के संस्थापक एवं द्वितीय आचार्य परम पुरुष पूरन धनी हुज़ूर महाराज राधास्वामी दयाल के पुत्र थे। उन्होंने सत्संग की बागडोर सन १८९८ से १९२६ तक सम्भाली। इन वर्षों में असंख्य प्रेमीजन खिंचकर आये और अपना भाग जगाकर परमार्थ की दात पा, निहाल होते रहे। लालाजी महाराज ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, व राजस्थान से असंख्य प्रेमी भक्तों को खींच बुलाया।
लालाजी महाराज ने अपने सत्संग-काल में न केवल नाम की ध्वजा फहराई और प्रेम का प्रकाश लुटाया, वरन राधास्वामी मत के दर्शन को बहुत ही सहज ढंग से प्रस्तुत किया, जिससे अनेकों जिज्ञासु राधास्वामी मत की ओर आकर्षित हो गये।
परम पुरुष पुरन धनी लालाजी महाराज ने अपने २८ वर्षों के सत्संग कार्यकाल में अभूतपूर्व दया और दात लुटाई और राधास्वामी मत के मौलिक सिद्धांतों को प्रतिपादित किया।
विशेष: ५-१२-२०२३ को प्रातः ६ से ९:३० बजे तक परम पुरुष पूरन धनी दादाजी महाराज की पवित्र रज सभी सत्संगियों के दर्शनार्थ हज़ूरी भवन स्थित गुरु भवन में रखी जायेगी। तदुपरांत ११:३० बजे पवित्र रज उनकी नवनिर्मित समाध में प्रतिस्थापित की जायेगी।
- रेडिसन होटल: प्रयागराज को मिला पांच सितारा होटल, पर्यटन मंत्री बोले-पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा - October 15, 2025
- दक्षिण कोरिया और रूस के दौरे से लौटकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिली आगरा की महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा, पढ़िए सीएम की प्रतिक्रिया - October 15, 2025
- आगरा खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र 2026: क्रिकेटर-शिक्षक तपेश शर्मा की नई पारी - October 14, 2025