Himachal Pradesh, India. कोरोना महामारी के दौर में मंडी जिले के एक युवक ने अपनी बारात में कोसों दूर जाकर अकेले ही दूसरों के लिए उदाहरण पेश किया है। जी हां, आईआईटी गांधीनगर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके प्राशुंल सैनी अकेले गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे। उन्होंने अपनी दुल्हन के साथ सात फेरे लिए। खास बात ये है कि इस दौरान उन्होंने वर्चुअल माध्यम से अपने माता-पिता का आशीर्वाद लिया। यहीं नहीं बल्कि उनके रिश्तेदारों ने भी शादी के इस समारोह को वर्चुअल माध्यम से होते हुए देखा।

कोरोना में मंडी जिले के युवक ने की वर्चुअल शादी
जी हां, शादी समारोह किसी भी व्यक्ति की जिंदगी में खुशी का एक बड़ा लम्हा होता है और अमीर हो या गरीब, हर कोई अपनी शादी धूमधाम से करना चाहता है। लेकिन हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के एक पढ़े-लिखे युवा ने अपनी बारात में किसी को भी शामिल नहीं किया और घर से ही हजारों मील दूर दुल्हन के साथ फेरे लिए। बताना चाहेंगे कि वैसे तो सरकार ने शादी में 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति दे रखी है लेकिन युवक साथ में एक भी व्यक्ति को नहीं लाया।
- हिंदी से न्याय अभियान: देशभर से अब तक पौने दो करोड़ हस्ताक्षर - September 28, 2024
- अंतरराष्ट्रीय ताजरंग महोत्सव में नौ हस्तियों को नवरत्न सम्मान, यहां देखें पूरी सूची - September 22, 2024
- अंतरराष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव में देश-विदेश से आए रंगकर्मी जमा रहे रंग, चाहिए आपका संग, आज अंतिम दिन - September 22, 2024