Hathras, Uttar Pradesh, India. आगामी 2 मई को पंचायत चुनाव की मतगणना को ध्यान में रखते हुए एसपी हाथरस विनीत जायसवाल पुलिस निर्वाचन कार्यालय पहुंचे। जहां पहुँचकर उन्होंने पंचायत चुनाव की मतगणना की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत तैयारियों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान सबसे पहले पुलिस अधीक्षक द्वारा चुनाव कार्यालय में मतगणना के दिन पुलिस बल की उपलब्धता को चेक किया गया तथा मतगणना स्थल की संवेदनशीलता व मानक के अनुसार ड्यूटी लगाये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
जिसके बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा चुनाव प्रभारी को सभी थानों से ड्यूटी प्वाइंटस की रिपोर्ट प्राप्त कर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाने हेतु निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा मतगणना स्थल पर मतगणना हेतु लगने वाली टेबल के अनुसार पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने तथा प्रत्येक मतगणना स्थल के बाहर भी कानून व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । इसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक मतगणना स्थल के आसपास बैरिकेडिंग प्वाइन्टस को चैक कर सम्बन्धित को पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाने के लिए निर्देशित का किया गया तथा चुनाव सेल में नियुक्त कर्मचारीगण को मतगणना ड्यूटी में लगाये गये पुलिस बल को समय से ड्यूटी हेतु अवगत कराने के निर्देश भी दिए गए।
साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में मतगणना के दृष्टिगत लगाये गये पुलिस बल, विशेष परिस्थितियों से निपटने के लिए रिजर्व पुलिस के सम्बन्ध में लगने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों का मानक निर्धारित करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । इसके अतिरिक्त मतगणना स्थल की सम्पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस बल व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लगने वाले पुलिस बल के सम्बन्ध में समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। मतगणना स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था में लगाये गये पुलिस बल का शीघ्र अति शीघ्र ड्यूटी चार्ट, बुकलेट, ड्यूटी कार्ड आदि तैयार करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । जनपद में प्रत्येक मतगणना स्थल की सुरक्षा व्यवस्था में लगने वाले बैरियर व पुलिस चेक पोस्ट के स्थान व उन पर ड्यूटी करने वाले पुलिस बल के बारे में भी वार्ता की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
- “एक पेड़ माँ के नाम” — जयपुरिया कॉलोनी आगरा में सिंहवाहिनी संस्था ने किया वृक्षारोपण का भावपूर्ण आयोजन - July 19, 2025
- ब्रजभाषा काव्य मंच ने आगरा में पूर्वजों की स्मृति में लगाए पौधे, प्रकृति रक्षा का संकल्प - July 17, 2025
- अजय कुमार को भारतीय जाटव समाज का उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया - July 17, 2025