mask

आगरा में कोरोना संक्रमण का नया रिकॉर्ड, अब तो सुधर जाओ

HEALTH NATIONAL REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. ताजमहल के शहर आगरा में कोरोना संक्रमण का नया रिकॉर्ड बना है। गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 722 नए मामले मिले हैं, जो अब तक के सर्वाधिक हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार छह मौतें हुई हैं। बुधवार को 696 नए मामले मिले थे। पिछले 24 घन्टे में 633 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। वर्तमान में कुल 4313 सक्रिय मरीज हैं।

ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण

इस बीच जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने मै. अग्रवाल प्लांट का निरीक्षण किया। दिन-रात की कड़ी मेहनत के बाद इस प्लांट से शीघ्र ही जरूरतमंदों को ऑक्सीजन गैस चालू हो जाएगी। जिलाधिकारी ने इसके लिए प्रो. विशाल अग्रवाल को धन्यवाद कहा है।

ऑक्सीजन गैस वेण्डरों के साथ बैठक

जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने औषधि निरीक्षक एवं ऑक्सीजन गैस वेण्डरों के साथ बैठक की। कोविड अस्पतालों के साथ अन्य अस्पतालों में गैस की पर्याप्त आपूर्ति कराये जाने हेतु ठोस रणनीति के साथ वितरण कार्य का निर्देश दिय़ा। उन्होंने कहा कि सभी मरीजों को ऑक्सीजन गैस देना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है।

आंकड़ों में कोरोना

कोरोना संक्रमण के नए मामले 722

कोरोना से अब तक मौतों की संख्या 257

आगरा में सक्रिय मामलों की संख्या 4413

कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 19562

ठीक हुए कोरोना मरीजों की संख्या 14892

अब तक लिए गए नमूने 730116

ठीक होने वाले लोगों की संख्या का प्रतिशत 76.12%

29 अप्रैल को सर्वाधिक मौतें एटा में

एटा 7

आगरा 6

मथुरा 4

मैनपुरी 3

कासगंज 2

फिरोजाबाद 1