रोड़ पर पलटी चंबल से भरी ट्रोली

सिपाही पर ट्रैक्टर चढ़ाने वाले खनन माफिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Crime REGIONAL

रविवार देर रात को पुलिस ने खनन माफिया को पकड़ा, थोड़ी देर में पुलिस आरोपी को करेगी कोर्ट में पेश

Agra (Uttar Pradesh, India). थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में रोजाना राजस्थान के रास्ते अवैध खनन किया जा रहा है। खनन माफियाओं के हौसले काफी बुलंद हैं। शानिवार को चंबल से भरे हुए ट्रैक्टर को रोकने पर खनन माफियाओं ने पुलिस टीम पर ट्रैक्टर को चढ़ा दिया। जिसमें एक सिपाही घायल हो गया। पुलिस ने घायल सिपाही को इलाज के लिए भर्ती कराया। वहीं पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर रविवार देर रात को एक खनन माफिया को गिरफ्तार कर लिया है।

ये है मामला
थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र की चौकी चौमा शाहपुर पर चीता मोबाइल पर तैनात कांस्टेबल अंकुर तथा लव कुमार व प्रवीन यादव शानिवार को क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी उन्होंने गांव घिलोह के पास मण्डी मिर्जा खां की तरफ आ रहे चंबल से भरे टैक्टर ट्रोली को रोकने का इशारा किया। थोड़ा आगे जाकर चालक ने टैक्टर रोक लिया। इस पर पुलिस की टीम ट्रैक्टर की तरफ जाने लगी।

खनन माफियाओं ने चढ़ाया ट्रैक्टर
तभी खनन माफियाओं ने पुलिस की टीम पर जाने से मारने की नीयत से ट्रैक्टर को चढ़ा दिया। जिसमें कांस्टेबल प्रवीन यादव घायल हो गए। अन्य पुलिस कर्मियों ने खनन माफियाओं को पकड़ने का प्रयास किया गया। लेकिन खनन माफिया मौके से भाग गए। साथी पुलिसकर्मियों ने घायल सिपाही को सीएचसी फतेहपुर सीकरी में भर्ती कराया। घायल सिपाही प्रवीन यादव की हालत में काफी सुधार है।

ये बोले पुलिस अधिकारी
एस पी ग्रामीण पश्चिम सत्यजीत गुप्ता ने बताया है कि मामले में गब्बर पुत्र मंगल तथा मंगल पुत्र दलेलु निवासी खनपुरा जिला धौलपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने रविवार रात को मंगल को पकड़ लिया है। थोड़ी देर में पुलिस आरोपी को न्यायालय में पेश कर रही है। वहीं आरोपी गब्बर को भी पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।