सांसद इकरा हसन पर करणी सेना के नेता का आपत्तिजनक बयान, सपा ने की कार्रवाई की मांग

POLITICS

मुरादाबाद: करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर योगेंद्र सिंह राणा द्वारा अपने सोशल मीडिया पेज फेसबुक पर केराना से सपा की सांसद इकरा हसन को लेकर एक बेहद आपत्तिजनक वीडियो और मैसेज पोस्ट किया है.

जिसमे योगेंद्र राणा द्वारा सपा सांसद से निकाह करने की बात कही जा रही है. सबसे बड़ी बात यह है कि इस मैसेज और वीडियो के माध्यम से एआईएमआईएम के अध्यक्ष असशुद्दीन ओवैसी और अकबरुद्दीन ओवैसी को टारगेट करते हुए कहा कहा है कि दोनों मुझे जीजा कह कर बुलाएंगे.

ये वो पोस्ट जिस पर छिड़ा हुआ है विवाद

केराना सांसद इकरा हसन अभी कुंवारी है, में भी देखने मे उनसे कम खूबसूरत नही हूँ. घर मकान भी मेरा ठीक ठाक है, जमीन और जायदाद की भी कमी नही है. मैंने अपनी पत्नी से भी पूछ लिया है, मुरादाबाद में कई मकान है. इकरा हसन चाहे तो मुझसे शादी कर सकती है,में अपने घर मे नमाज पढ़ने की इजाजत दे दूंगा. लेकिन एक शर्त है असशुद्दीन ओवैसी साहब और अकबरुद्दीन ओवैसी साहब मुझे जीजा कह कर बुलाएंगे. मुझे इकरा हसन से निकाह कबूल है कबूल है कबूल है.

ठाकुर योगेंद्र सिंह राणा अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चाओं में बने रहते है लेकिन इस बार एक सांसद को लेकर अप्पतिजनक बयान बाजी वाला वीडियो पोस्ट किया गया है. इस वीडियो और मैसेज के वायरल होने पर सपा में खासी नाराजगी है. सपा जिला अध्यक्ष अध्यक्ष जयवीर यादव द्वारा कार्यवाही करने की बात सामने आई है.

समाजवादी पार्टी ने इस बयान पर आपत्ति जताते हुए करणी सेना के नेता पर कार्रवाई की मांग की है

करणी सेना के नेता की सपा सांसद इकरा हसन पर की गई आपत्तिजनक टिप्णी पर पूर्व सांसद और सपा नेता डॉ एसटी हसन ने कहा कि सरकार को इस बदतमीज के खिलाफ काईवाई करनी चाहिए. इकरा हसन एक सम्मानित सांसद हैं. उनके बारे में ऐसी अशोभनीय टिप्पणी हमारी तहजीब के खिलाफ है. ऐसे बेलगाम गुंडे पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. शासन प्रशासन या तो इस से डर रहा है या जानबूझकर इस पर कोई एक्शन नहीं कर रहा है. सांसद का प्रोटोकॉल तोड़ा जा रहा है और सरकार खामोश बैठी है आखिर क्यों?

सपा नेता डॉ. एसटी हसन ने आगे कहा कि पहले एक एसडीएम बदतमीजी करता है और अब ये आखिर इकरा हसन को निशाना क्यों बनाया जा रहा है? ये सब हिन्दू मुस्लिम कर वोट का धुर्वीकरण करने की कोशिश है. अगर कोई इस आदमी की छोटी बहन के बारे में कहेगा तो फिर ये आदमी क्या करेगा?

समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन ने आगे कहा कि इकरा हसन हमारी छोटी बहन की तरह है. ओवैसी साहब के बारे में भी कहा कि हम आपस में भाई-बहन हैं. हम हिन्दू बहनों का भी सम्मान करते हैं वो हमें राखी बांधती हैं. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट और संसद को इसका संज्ञान लेना चाहिए.

करणी सेना के नेता इकरा हसन पर क्या कहा था
दरअसल करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र राणा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट और एक वीडियो शेयर करते हुए कैराना से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन से एकतरफा निकाह फरमाने की घोषणा की. उन्होंने कहा, “मैं इकरा से निकाह कुबूल फरमाता हूँ, ओवैसी मुझे जीजा कहेंगे.”

करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र राणा ने वीडियो शेयर कर कैराना से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन के बारे में कहा-“मैं उन्हें घर नमाज पढ़ने की भी इजाजत दूंगा.” योगेंद्र राणा की इस आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर समाजवादी पार्टी के नेताओं में गुस्सा है.

हालांकि विवाद बढ़ने के बाद करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर योगेंद्र राणा द्वारा वीडियो और मैसेज पोस्ट अपने सोशल मीडिया पेज पेस बुक से डिलीट कर दिए है.

साभार सहित

Dr. Bhanu Pratap Singh