लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर समाजवादी पार्टी अपनी तैयारियों में जुट गई है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार कहा, चुनाव आ गया है, 100 दिन भी नहीं बचे, इसलिए पूरी तैयारी के साथ हमारे कार्यकर्ता, संगठन के सभी पदाधिकारी मिलकर काम करेंगे। उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ी भूमिका समाजवादी पार्टी निभाने जा रही है। हमें अपने संगठन पर पूरा भरोसा है कि समाजवादी पार्टी के कार्यक्रम, नीतियों, फैसलों को जनता तक पहुंचाने का काम करेंगे।
इसके साथ ही कहा, भाजपा पर संसाधन की कमी नहीं है, प्राइवेट कंपनी, एजेंसी को उन्होंने हायर कर रखा है। बूथ मैनेजमेंट के लिए अलग कंपनी है। लड़ाई बड़ी है इसलिए हम अपने संगठन के लोगों से अपील कर रहे हैं कि जिम्मेदारी दे हमारे कार्यकर्ताओं नेताओं को, उसको बूथ दें। साथ ही कहा, आपको पता होगा देश के प्रधानमंत्री ने कहा बुंदेलखंड में मिसाइल बनेगी, टैंक बनेंगे, क्या बना है? जितना समाजवादियों की सरकार में अच्छे काम हुए थे सब खराब कर दिए।
“जब उद्योगपतियों का 10 लाख करोड़ का कर्ज माफ कर सकते हो, जबसे नोटबंदी हुई है बैंके भरी पड़ी हैं पैसे से, इसलिए समाजवादी पार्टी इस पक्ष में है कि किसानों का कर्ज माफ हो।”
– माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, लखनऊ pic.twitter.com/ybkHtZb9SH
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) January 8, 2024
उन्होंने कहा, एनसीआरबी के आंकड़े बताते हैं कि जब से देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है पूरे देश में 1 लाख किसानों ने आत्महत्या की है। हमारी सीमाएं असुरक्षित हो गई हैं। अन्याय चरम सीमा पर है, हमें उम्मीद है देश के लोग बाबा साहब के संविधान को बचाने के लिए आगे आएंगे और भाजपा को हराने का काम करेंगे। साथ ही कहा, जब उद्योगपतियों का 10 लाख करोड़ का कर्ज माफ कर सकते हो, जबसे नोटबंदी हुई है बैंके भरी पड़ी हैं पैसे से, इसलिए समाजवादी पार्टी इस पक्ष में है कि किसानों का कर्ज माफ हो।
-एजेंसी
- Agra News: पिता की हत्या कर शव गायब करने के आरोप में बेटा हिरासत में, शव की तलाश में जुटी पुलिस - October 26, 2025
- ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने याद किए आदिवासी नायक, दिया स्वच्छता–पर्यावरण और एकता का संदेश - October 26, 2025
- Agra News: लापरवाही से ताजमहल पर अव्यवस्था हावी, मुख्य मकबरे समेत पूरे परिसर में हर तरफ शू कवर्स ही आए नजर - October 26, 2025