राजा भैया के ख‍िलाफ सपा के बूथ एजेंट ने दर्ज कराया केस, 17 अन्‍य लोग भी आरोपी

राजा भैया के ख‍िलाफ सपा के बूथ एजेंट ने दर्ज कराया केस, 17 अन्‍य लोग भी आरोपी

POLITICS


उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। प्रतापगढ़ के कुंडा विधायक और जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के ख‍िलाफ समाजवादी पार्टी के बूथ एजेंट ने मुकदमा दर्ज कराया है। कुंडा थाने में दर्ज एफआईआर में सपा एजेंट ने राजा भैया पर जातिसूचक गाली, जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है। राजा भैया के अलावा 17 अन्‍य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है।
दरअसल कुंडा से सपा प्रत्‍याशी गुलशन यादव उम्मीदवार हैं। रव‍िवार को वोटिंग के दिन सपा और राजा भैया के समर्थक कई बार आमने-सामने आए। इसके बाद सपा ने चुनाव आयोग से कुंडा में फर्जी वोटिंग की शिकायत की थी। साथ ही सपा ने कुंडा की बूथ संख्या 213 और 214 में बूथ कैप्चरिंग की शिकायत भी की थी।
मतदाताओं को धमकाने का भी आरोप
सपा ने कुंडा विधानसभा सीट पर मतदाताओं को धमकाने का भी आरोप लगाया था। पार्टी की ओर से कहा गया था कि जनसत्ता दल और राजा भैया मतदाताओं को भी धमकाया था। राकेश पासी नाम के एक युवक पर जानलेवा हमले की शिकायत की गई। सपा ने प्रशासन और चुनाव आयोग से भयमुक्त चुनाव कराने का अनुरोध किया था। वहीं, जिले के पट्टी विधानसभ सीट के महोखरी ग्रामसभा में जिला पंचायत सदस्य पवन कुमार सरोज पर हमले की शिकायत की थी।
सपा प्रत्याशी पर हमले की हुई शिकायत
प्रतापगढ़ में सपा प्रत्याशी पर हमला मामले में पार्टी ने लखनऊ में चुनाव आयोग के समक्ष शिकायत की थी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल और राजेंद्र चौधरी ने चुनाव आयोग में लिखित शिकायत की। जनसत्ता दल के समर्थकों पर हमले का आरोप लगाया। दरअसल, कुंडा में गुलशन यादव पर पहाड़पुर में हमले का मामला है।
-एजेंसियां