देवमुरारी बापू सहित 13 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

BUSINESS Crime HEALTH NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL RELIGION/ CULTURE

Mathura (Uttar Pradesh, India) मथुरा अयोध्या की तैयारी मथुरा, काशी की बारी है, जैसे नारों के साथ सुर्खियों में आये संत देवमुरारी बापू सहित 13 लोगों के खिलाफ थाना सदर बाजार में आईटी एक्ट सहित दूसरी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि के स्थान पर भगवान श्रीकृष्ण का मंदिर बनाने की कथित घोषणा करने वाले वृन्दावन के संत देवमुरारी बापू एवं एक दर्जन अन्य लोगों के खिलाफ षडयंत्र कर धन वसूली करने के उद्देश्य से फर्जी ट्रस्ट गठन करने का मामला दर्ज किया गया है। थाना गोविंद नगर के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया, ‘श्रीकृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट के सचिव कपिल शर्मा ने थाने में शिकायत की थी कि उपरोक्त आरोपियों ने फर्जी एवं धोखाधड़ीपूर्ण तरीके से श्रीकृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट के समानांतर तथा लगभग एक जैसे नाम से श्रीकृष्ण जन्मभूमि निर्माण ट्रस्ट का गठन कर मथुरा के सब-रजिस्ट्रार के यहां पंजीकरण करा लिया है।

इस संगठन के गठन के साथ ही विवाद भी शुरू हो गया
ज्ञात रहे कि अयोध्या में राम मंदिर निमार्ण की तारीख तय होने के साथ ही मथुरा और काशी को लेकर संतों के एक गुट ने मामले को गर्माना शुरू कर दिया था। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से ठीक पहले वृंदावन में भी इस गुट की बैठक हुई थी। हालांकि इस संगठन के गठन के साथ ही विवाद भी शुरू हो गया था। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में देव मुरारी बापू, अनुराग तिवारी, नवल बिहारी शरण उर्फ नकुल दुबे, बालकृष्ण दास, कृष्णदास प्रेमी योगी, गोपाल दास, संतोष शरण, अंबिका दास, बालकृष्ण दास, उपदेश दास, आचार्य आर शर्मा, आदि के खिलाफ भादंवि की विभिन्न धाराओं तथा सूचना प्रौद्योगिकी कानून के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Dr. Bhanu Pratap Singh