उत्तर कोरिया ने बुधवार सुबह तीन बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं. दक्षिण कोरिया की सेना ने ये दावा किया है.
सोल में अधिकारियों ने कहा कि ये मिसाइलें प्योंगयांग के सुनान इलाके में एक घंटे से भी कम समय के अंदर दागी गईं.
उत्तर कोरिया ने ये मिसाइलें ऐसे समय फायर की हैं, जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन पाँच दिवसीय एशिया दौरे से लौटे हैं. इस दौरान बाइडन जापान और दक्षिण कोरिया गए थे. उत्तर कोरिया इस साल के शुरुआत से ही कई बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण कर चुका है.
जापान की ओर से पुष्टि की गई है कि बुधवार को कम से कम दो मिसाइलें लॉन्च हुई हैं. हालाँकि, जापान ने कहा है कि इसकी संख्या अधिक भी हो सकती हैं.
जापान के रक्षा मंत्री नोबुओ किशि ने कहा कि पहली मिसाइल करीब 300 किलोमीटर दूर और 550 किलोमीटर ऊंचाई तक गई. वहीं, दूसरी मिसाइल 50 किलोमीटर ऊंची और करीब 750 किलोमीटर दूर तक गई.
नोबुओ किशि ने इन परीक्षणों को आलोचना की और इसे अस्वीकार्य बताया. उन्होंने कहा कि इससे जापान और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की शांति, स्थिरता और सुरक्षा को खतरा है.
अमेरिका और दक्षिण कोरिया के अधिकारियों ने पहले ही चेताया था कि उत्तर कोरिया बाइडन के दौरे के समय हथियार परीक्षण कर सकता है.
-एजेंसियां
- डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा में ‘कुलपति के वकील’ का अद्भुत विदाई समारोह, प्रो. आशुरानी ने कहा, “जग्गी जैसा कोई नहीं” - December 1, 2025
- Agra News: सड़क निर्माण में करोड़ों की गड़बड़ी! स्थलीय निरीक्षण पर भड़कीं महापौर, अधिकारियों से 48 घंटे में रिपोर्ट मांगी - December 1, 2025
- Agra News: धोखाधड़ी कर चांदी हड़पने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, सवा दो किलो चांदी बरामद - December 1, 2025