नई दिल्ली: उन्नाव रेप पीड़िता ने कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। इस दौरान कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी भी बैठक में मौजूद रहीं। सूत्रों के अनुसार, पीड़िता और उसके परिवार ने राहुल गांधी के सामने तीन प्रमुख मांगें रखीं, जिन पर उन्होंने हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है।
बताया गया कि मुलाकात के दौरान पीड़िता और उसके परिजनों ने सुप्रीम कोर्ट में दोषी कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ कानूनी लड़ाई के लिए एक शीर्ष वकील उपलब्ध कराने की मांग की। इस पर राहुल गांधी ने सहयोग का आश्वासन दिया।
इसके अलावा परिवार ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए कांग्रेस शासित किसी राज्य में स्थानांतरण की मांग रखी। राहुल गांधी ने इस दिशा में आवश्यक कदम उठाने की बात कही।
वहीं, पीड़िता के पति ने बेहतर रोजगार की मांग की, जिस पर राहुल गांधी ने मामले पर विचार करने का भरोसा दिया।
बैठक में मौजूद राहुल और सोनिया गांधी ने परिवार को आश्वस्त किया कि न्याय और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे।
कुलदीप सिंह सेंगर को सशर्त जमानत पर वकील महमूद प्राचा की प्रतिक्रिया
दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा उन्नाव रेप केस के दोषी कुलदीप सिंह सेंगर को सशर्त जमानत दिए जाने पर पीड़िता के वकील महमूद प्राचा ने कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि पीड़िता और उसका परिवार अब भी खतरे में है। उनके मुताबिक, सजा का निलंबन कानून का गलत इस्तेमाल है।
महमूद प्राचा ने कहा, “यह समझ से परे है कि इतने गंभीर अपराधों के बाद भी दोषी को दया का पात्र कैसे माना जा सकता है। उसने पीड़िता के परिवार पर हमले करवाए, यहां तक कि उसके पिता की हत्या भी कराई गई। ऐसे में पांच किलोमीटर की पाबंदी का कोई वास्तविक अर्थ नहीं है।”
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार, दोनों अदालत के भीतर और बाहर उनके खिलाफ पूरी ताकत से खड़ी हैं। प्राचा के अनुसार, इन परिस्थितियों में मुकदमे की प्रभावी तैयारी के लिए समय की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जनदबाव से न्याय की उम्मीद बन सकती है, हालांकि सुप्रीम कोर्ट से उन्हें सीमित उम्मीद है।
-एजेंसी
- Agra News: अखिल भारतीय महिला परिषद की सिटी ब्रांच की बैठक में वीर बाल दिवस मनाया गया - December 30, 2025
- आगरा में 27 दिसंबर से विटामिन-ए संपूर्ण कार्यक्रम, 5.78 लाख बच्चों को मिलेगी खुराक - December 30, 2025
- Agra News: केमिस्ट एसो. का ‘’डायरिया से डर नहीं” कार्यक्रम को हरसंभव मदद का भरोसा - December 30, 2025