Aligarh, (Uttar Pradesh, India) । इन दिनों जहां देश भर में कोरोना संक्रमण ने आतंक मचा हुआ है तो वहीं, उप्र के अलीगढ़ में जहरीली शराब लोगों की जिंदगी पर मानों कहर बनकर टूटी है। जनपद में जहरीली शराब के सेवन से अबतक कुल 102 लोगों की मौत हो गई है। जबकि प्रशासन की माने तो जहरीली शराब के सेवन से मरने वाले लोगों का आंकड़ा कुछ और ही है।
जानकारी के मुताबिक जहरीली शराब के सेवन से हालत बिगड़ने वाले कई लोगों का इलाज अभी भी चल रहा है। मामले आरोपी 50 हजार के इनामी विपिन यादव ने पूछताछ के दौरान पुलिस को जहरीली शराब तैयार करने को मिथाइल एल्कोहल की सप्लाई के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी है। सूत्रों के मुताबिक अभी तक कुल 102 लोगों का पोस्टमार्टम किया जा चुका है।
वहीं, मामले में अबतक कई पुलिसकर्मी और आबकारी विभाग के अधिकारी भी नप चुके हैं। वहीं, शराब प्रकरण को लेकर मची खलबली के बीच 514 सिपाहियों को इधर से उधर कर दिया गया है। इनमें 148 सिपाहियों को गैर जनपद में भेजा गया है। इनमें वह सिपाही हैं जो जिले में एक ही थाने दो साल से अधिक समय से जमे हुए थे। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने जिले के सभी थानों की समीक्षा कराकर ऐसे सिपाहियों को स्थान्तरित कर दिया।
- “एक पेड़ माँ के नाम” — जयपुरिया कॉलोनी आगरा में सिंहवाहिनी संस्था ने किया वृक्षारोपण का भावपूर्ण आयोजन - July 19, 2025
- ब्रजभाषा काव्य मंच ने आगरा में पूर्वजों की स्मृति में लगाए पौधे, प्रकृति रक्षा का संकल्प - July 17, 2025
- अजय कुमार को भारतीय जाटव समाज का उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया - July 17, 2025