Aligarh, (Uttar Pradesh, India) । इन दिनों जहां देश भर में कोरोना संक्रमण ने आतंक मचा हुआ है तो वहीं, उप्र के अलीगढ़ में जहरीली शराब लोगों की जिंदगी पर मानों कहर बनकर टूटी है। जनपद में जहरीली शराब के सेवन से अबतक कुल 102 लोगों की मौत हो गई है। जबकि प्रशासन की माने तो जहरीली शराब के सेवन से मरने वाले लोगों का आंकड़ा कुछ और ही है।
जानकारी के मुताबिक जहरीली शराब के सेवन से हालत बिगड़ने वाले कई लोगों का इलाज अभी भी चल रहा है। मामले आरोपी 50 हजार के इनामी विपिन यादव ने पूछताछ के दौरान पुलिस को जहरीली शराब तैयार करने को मिथाइल एल्कोहल की सप्लाई के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी है। सूत्रों के मुताबिक अभी तक कुल 102 लोगों का पोस्टमार्टम किया जा चुका है।
वहीं, मामले में अबतक कई पुलिसकर्मी और आबकारी विभाग के अधिकारी भी नप चुके हैं। वहीं, शराब प्रकरण को लेकर मची खलबली के बीच 514 सिपाहियों को इधर से उधर कर दिया गया है। इनमें 148 सिपाहियों को गैर जनपद में भेजा गया है। इनमें वह सिपाही हैं जो जिले में एक ही थाने दो साल से अधिक समय से जमे हुए थे। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने जिले के सभी थानों की समीक्षा कराकर ऐसे सिपाहियों को स्थान्तरित कर दिया।
- हिंदी से न्याय अभियान: देशभर से अब तक पौने दो करोड़ हस्ताक्षर - September 28, 2024
- अंतरराष्ट्रीय ताजरंग महोत्सव में नौ हस्तियों को नवरत्न सम्मान, यहां देखें पूरी सूची - September 22, 2024
- अंतरराष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव में देश-विदेश से आए रंगकर्मी जमा रहे रंग, चाहिए आपका संग, आज अंतिम दिन - September 22, 2024