PM मोदी की मां पर टिप्पणी करने वाले गोपाल इटालिया को स्मृति ने बताया ‘गटर माउथ’ – Up18 News

PM मोदी की मां पर टिप्पणी करने वाले गोपाल इटालिया को स्मृति ने बताया ‘गटर माउथ’

POLITICS

 

गोपाल इटालिया पर बार-बार बदजुबानी करने का आरोप लगाते हुए बीजीपी की जुझारू नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने शुक्रवार सुबह-सुबह ही मोर्चा खोल दिया। उन्होंने कहा कि गोपाल इटालिया मोहरा मात्र हैं, महिलाओं को अपमानित करने का सारा खेल दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के सर्वोच्च नेता अरविंद केजरीवाल के इशारे पर हो रहा है.

इरानी ने आरोप लगाया कि इटालिया ने केजरीवाल के इशारे पर आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं। उन्होंने दावा किया कि गुजरात के आप नेता ने ऐसी कई टिप्पणियां की हैं, जिनमें उन्होंने हिंदू समाज और मंदिर जाने वाली महिलाओं का अपमान किया है।

केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष नेता गोपाल इटालिया को ‘गटर माउथ’ कहा है। उन्होंने ये बयान गोपाल इटालिया उस पुराने वीडियो को लेकर दिया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी का आरोप लग रहा। ऐसे में चुनाव से पहले ही गुजरात की राजनीति गरमा गई है। इरानी ने एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें आम आदमी पार्टी के गोपाल इटालिया को प्रधानमंत्री की 99 वर्षीय मां हीराबेन मोदी के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करते हुए दिखाया गया है। वीडियो कब शूट किया गया, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल को संबोधित ट्वीट में ईरानी ने कहा, “गटर माउथ गोपाल इटालिया अब आपके आशीर्वाद से हीरा बा को गाली देता है”।

अपने ट्वीट में उन्होंने आगे लिखा कि मैं कोई नाराजगी नहीं जता रही। मैं यह नहीं दिखाना चाहता कि गुजराती कितने नाराज हैं। लेकिन यह जान लें कि आपको जज किया गया है और आपकी पार्टी को गुजरात में चुनावी रूप से खत्म कर दिया जाएगा। अब लोग न्याय देंगे।

दो साल पहले आप के गुजरात संयोजक चुने गए युवा नेता गोपाल इटालिया को राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी पूछताछ के लिए तलब किया। यह पूछताछ भाजपा के आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय के रविवार को ट्वीट किए गए 2018 के एक वीडियो को लेकर हुई थी। इसमें मिस्टर इटालिया को कथित तौर पर पीएम मोदी को नीच आदमी (नीच आदमी) कहते हुए सुना गया था।

पैनल ने कहा कि इटालिया ने पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और उनकी टिप्पणी लिंग पक्षपातपूर्ण, स्त्री विरोधी और निंदनीय थी। तीन घंटे के बाद रिहा हुए इटालिया ने दावा किया कि पैनल की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। इटालिया ने कहा कि जब मैं उसके कार्यालय गया तो उसने मुझे गालियां दीं। मैं हाथ जोड़कर चला आया।

उन्होंने आगे आरोप लगाया कि मुझे सुनने के बजाय एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष ने पुलिस को बुलाया और मुझे पुलिस स्टेशन भेज दिया।

पार्टी ने दावा किया कि भाजपा चुनाव के लिए पुराने वीडियो को गोला-बारूद के रूप में ला रही है, जहां उनकी हार निश्चित है। आप ने तर्क दिया कि इटालिया को निशाना बनाया गया क्योंकि वह पाटीदार समुदाय से हैं और एक गरीब परिवार से आते हैं।

अमित मालवीय ने वीडियो ट्वीट कर किया दावा

बीजेपी के आईटी प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि इटालिया लगातार अभद्रता करते हैं। उन्होंने इटालिया का एक वीडियो ट्वीट कर कहा, ‘आप के गुजरात प्रेसिडेंट और अरविंद केजरीवाल के करीबी सहयोगी गोपाल इटालिया एक के बाद एक लगातार अपराध करते रहते हैं। वो महिलाओं के लिए अपमानजनक और भद्दी टिप्पणियां करते हैं।

मंदिर और कथा जाने वाली महिलाओं के लिए वो बार-बार (सी शब्द) का इस्तेमाल करते हैं और अब उन्होंने पीएम के बुजुर्ग मां को नौटंकीबाज कह रहे हैं।’ मालवीय ने सबूत के तौर पर इटालिया का एक वीडियो भी शेयर किया है।