सत्ता में वापसी के लिए कांग्रेस को बदलना होगा: सिद्धू

सत्ता में वापसी के लिए कांग्रेस को बदलना होगा: सिद्धू

POLITICS


कांग्रेस नेता और पार्टी की पंजाब इकाई के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को अपनी ही पार्टी पर निशाना साधा.
नवजोत सिद्धू ने कांग्रेस के बारे में पत्रकारों से बातें करते हुए एक वीडियो ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है, ”सत्ता में वापसी के लिए कांग्रेस को ख़ुद को नए रूप में ढालना होगा. नैतिक साख रखने वाले और ईमानदार चेहरे इस काम में प्रेरक होंगे.”
उन्होंने लिखा, ”हम इस महान राज्य में अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं… या तो माफ़िया चलेंगे या ईमानदार लोग.”
मालूम हो कि पंजाब कांग्रेस में विधानसभा चुनाव के पहले से ही रस्साकशी चल रही है. और यह घमासान अभी भी जारी है. पार्टी हाईकमान के दख़ल के बाद सिद्धू ने इस्तीफ़ा तो दे दिया लेकिन वे नाराज़ बताए जाते हैं.
नए प्रदेश अध्यक्ष ने संभाला कामकाज
शुक्रवार को पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने अपना कार्यभार संभाला लेकिन उस मौक़े पर न तो सिद्धू और न ही एक अन्य पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ कार्यक्रम में शामिल हुए.
हालांकि नवजोत सिद्धू प्रदेश कार्यालय पहुंचे, लेकिन कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए. राज्य के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी कार्यक्रम में शामिल हुए.
अपना पदभार संभालने के बाद पंजाब कांग्रेस के नए अध्यक्ष अमरिंदर राजा वारिंग ने एक ट्वीट किया. इसमें उन्होंने लिखा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए मेरा ‘3डी’ मंत्र डिसिप्लिन (अनुशासन), डेडिकेशन (समर्पण) और डायलॉग (बातचीत) होगा.
-एजेंसियां